उत्सव में बदला वैक्सीनेशन महाअभियान, सेंटर्स पर लगी लम्बी लम्बी लाइनें, पार हुआ लक्ष्य

Atul Saxena
Published on -

ग्वालियर, अतुल सक्सेना। वैक्सीनेशन का महाअभियान ग्वालियर में उत्सव में बदल गया है।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मंशा के अनुरूप ग्वालियर के लोगों ने वैक्सीनेशन को लेकर जबरदस्त उत्साह दिखाया है।  वैक्सीनेशन सेंटर्स पर चुनावी माहौल की तरह लम्बी लम्बी लाइनें लगी हैं। जिला प्रशासन ने आज के दिन 50,000 लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा था जो दोपहर एक बजे ही पार हो गया।   तक 52,119 लोग वैक्सीन लगवा चुके थे।

मुख्यमंत्री की पहल पर ग्वालियर में राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया, लोकसभा सांसद विवेक नारायण शेजवलकर, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, राज्यमंत्री भारत सिंह कुशवाह, पूर्व मंत्री जयभान सिंह कुशवाह, पूर्व मंत्री माया सिंह, विधायक प्रवीण पाठक, विधायक सतीश सिंह सिकरवार सहित कई जनप्रतिनिधि आज प्रेरक की भूमिका में हैं।

उत्सव में बदला वैक्सीनेशन महाअभियान, सेंटर्स पर लगी लम्बी लम्बी लाइनें, पार हुआ लक्ष्य उत्सव में बदला वैक्सीनेशन महाअभियान, सेंटर्स पर लगी लम्बी लम्बी लाइनें, पार हुआ लक्ष्य

जनप्रतिनिधियों ने जगाया वैक्सीन के प्रति विश्वास 

ग्वलियर में इन नेताओं ने निर्धारित वैक्सीनेशन सेंटर्स पर पहुंचकर न सिर्फ उसका उद्घाटन किया बल्कि लोगों में वैक्सीन के प्रति विश्वास जगाया, कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों द्वारा फैलाई जा रही भ्रांतियों को दूर किया और वैक्सीन लगवाने की शपथ दिलवाई। इसका परिणाम ये हुआ कि अधिकांश वैक्सीनेशन सेंटर्स पर वैक्सीन लगवाने वाले लोगों की भीड़ उमड़ने लगी।

ये भी पढ़ें – Dewas: मंत्री उषा ठाकुर, सांसद और विधायक की उपस्थिति में शुरु हुआ वैक्सीनेशन महाअभियान, देखें वीडियो

मतदान वाले दिन की तस्वीर दिखाई दी 

आज 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर शुरू हुए वैक्सीनेशन महाअभियान में ग्वालियर में वैक्सीनेशन सेंटर्स के बाहर लगी लम्बी लम्बी लाइने मतदान  याद दिला रही हैं। लोगों में वैक्सीन लगवाने का जबरदस्त उत्साह है।  सभी आयु वर्ग के लोग आराम से  बारी का इन्तजार कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें – सिंधिया ने वैक्सीनेशन सेंटर का किया शुभारम्भ, महिला के माथे पर लगाया टीका

उत्सव में बदला वैक्सीनेशन महाअभियान, सेंटर्स पर लगी लम्बी लम्बी लाइनें, पार हुआ लक्ष्य उत्सव में बदला वैक्सीनेशन महाअभियान, सेंटर्स पर लगी लम्बी लम्बी लाइनें, पार हुआ लक्ष्य

दोपहर एक बजे ही पार हो गया लक्ष्य, जिले में 52, 119 लोगों ने लगवाई वैक्सीन

चिलचिलाती धूप और उमस भरे मौसम के बावजूद ग्वालियर के लोगों का उत्साह वैक्सीन लगवाने के लिए जरा भी कम नहीं हुआ। जिले में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के दिन के लिए 50,000 लोगों के वैक्सीनेशन का लक्ष्य जिला प्रशासन ने रखा था वो दोपहर एक बजे तक ही पूरा हो गया। ग्वालियर जिले में दोपहर एक बजे तक 52 हज़ार 119 लोग वैक्सीन लगवा चुके थे। वैक्सीनेशन के लिए जिले में 300 टीकाकरण केन्द्र बनाये गए हैं। साथ ही 60 मोबाइल टीम भी वेक्सीनेशन में लगीं हैं।

ये भी पढ़ें – Rajgarh में 33 हजार लोगों को वैक्सीनेट करने का लक्ष्य, 141 सेक्टर अधिकारी बनाए गए

उत्सव में बदला वैक्सीनेशन महाअभियान, सेंटर्स पर लगी लम्बी लम्बी लाइनें, पार हुआ लक्ष्य उत्सव में बदला वैक्सीनेशन महाअभियान, सेंटर्स पर लगी लम्बी लम्बी लाइनें, पार हुआ लक्ष्य


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News