Indore News : इंदौर में 8 से 10 जनवरी को प्रवासी भारतीय सम्मेलन और ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया जा रहा है। ऐसे में मेहमानों को किसी तरह की परेशानी ना हो इसलिए इंदौर ट्रैफिक पुलिस ने एक नया ट्रैफिक प्लान तैयार कर जारी किया है। जिसके मुताबिक इंदौर के कई क्षेत्रों में 8 से 10 जनवरी तक नो व्हीकल जोन रहेगा। इसकी जानकारी ट्रैफिक आला अधिकारी महेश चंद्र जैन द्वारा दी गई है। उन्होंने बताया है कि प्रवासी भारतीय सम्मेलन में हमारा लक्ष्य है, सुगम, सुरक्षित, सुखद यातायात के नारे को बंद करना। वहीं प्रवासी भारतीय सम्मेलन में आने वाले मेहमानों को किसी भी तरह की कोई परेशानी ना हो यह हमारा एक बड़ा जिम्मा है। इसलिए एक नया ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया है। यह ट्रैफिक प्लान सम्मेलन को खास बनाने में काफी ज्यादा मदद करेगा।
जानकारी के मुताबिक 8 से 10 जनवरी तक इंदौर में काफी ज्यादा विदेशी मेहमान और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ राष्ट्रपति सहित कई देशों के लोग और वीआईपी शामिल होने वाले हैं। ऐसे में प्रशासन भी जोरों शोरों से तैयारियों में जुटा हुआ है। वहीं इंदौर पुलिस ने भी कई तरह की व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दे दिया है। जो प्लान इंदौर पुलिस द्वारा बनाकर जारी किया गया है उसमें कुछ स्थानों को नो व्हील जोन बनाया है। वहीं कुछ रूट को डायवर्ट भी किया है। इसके अलावा कुछ दिनों के लिए कई मार्गों पर सामान्य वाहन चालकों के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है। उन मार्गों पर सर वीआईपी लोग ही आ जा सकेंगे।
यहां देखे प्लान –
प्रवासी मेहमानों के आने के चलते इंदौर के कई क्षेत्रों में ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है। वहीं वीआईपी लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मापदंड भी तय किए गए हैं। ऐसे में डीआईजी महेश चंद्र जैन द्वारा बताया गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति की सुरक्षा को देखते हुए इंदौर एयरपोर्ट से ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर तक के कई मार्गों पर 8 से 10 जनवरी तक रूट डायवर्ट कर दिया गया है। वहीं इन मार्गो पर भारी वाहन और छोटे वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी।
इसके अलावा इंदौर के खजराना, 56 दुकान, सराफा चौपाटी, लालबाग क्षेत्र में भी प्रवासी भारतीय सम्मेलन में भाग लेने वाले लोग आ सकते हैं इसलिए इन क्षेत्रों को नो व्हील जोन घोषित किया गया है। ऐसे में 8 से 10 जनवरी तक इन क्षेत्रों में कोई भी वाहन की आवाजाही नहीं की जा सकेगी। इंदौर ट्रैफिक पुलिस ने जनता से इस बात का आव्हान किया है कि वह 3 दिन इन जगहों पर जाने से बचें। वहीं ट्रैफिक पुलिस का इस नियम का पालन करने में साथ दें, क्योंकि क्योंकि इस सम्मेलन में शामिल होने जो लोग आ रहे हैं वह पहली बार इंदौर आ रहे हैं।