इंदौर, डेस्क रिपोर्ट। इंदौर (Indore) से हाल ही में एक ठगी का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि हज कराने के नाम पर एक शातिर ने सैकड़ों लोगों के साथ ठगी की है। बड़ी बात तो यह है कि ठगी करने वाला शातिर इतना तेज है की लोग उसकी शिकायत करें उससे पहले ही वह जेल में बंद हो गया। इस मामले को लेकर अब पुलिस उसके रिमांड की तैयारी में जुटी हुई है।
इस ठगी के मामले को लेकर भोपाल, इंदौर, रायसेन, सागर से कई शिकायत सामने आई है। जानकारी के मुताबिक जिस शातिर आरोपित ने लोगों के साथ ठगी की है उसने हज की यात्राओं करवाने के नाम से लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ किया है। दरअसल, शातिर आरोपित ने हज कराने के नाम पर पहले तो लोगों को धूमधाम से रवाना किया और फिर वीजा टिकट लेकर खुद ही फरार हो गया।
हजारों में बिक रहा 1 रुपए का नोट, ये है इसके पीछे का राज
ये मामला इंदौर के चन्दन नगर थाना क्षेत्र का है। यहां राजस्थान का रहने वाला निवासी जहूर अहमद ने पुलिस में शिकायत की। जिसके बाद अब्दुल मलिक खान के खिलाफ इस ठगी के मामले में केस दर्ज किया गया। केस दर्ज करवाते हुए जहूर ने कहा है कि तीन साल पहले आरोपित ने हज और उमरा के लिए संपर्क किया था।
उन्होंने बताया कि धार रोड पर अल मलिक हज उमरा की एक कंपनी है। ऐसे में इस कंपनी में हज की यात्रा करवाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति से तीन लाख छह हजार रुपए लिए। ऐसे में 42 लाख 90 हजार रुपए उस कंपनी के मालिक ने ऐंठ लिए। उसके बाद अचानक कोरोना महामारी आगे जिसकी वजह से दुबई यात्रा पर सरकार ने रोक लगा दी थी। तब यात्रा पर जा नहीं पाए।
ऐसे में इस साल यात्रा करवाने के नाम पर उमरा यात्रा भी जोड़ दी गई और उसके लिए भी करीब 34 लाख 20 हजार रुपए ले लिए गए। ऐसे में कुल 77 लाख रुपए ले लिए गए। वहीं इस यात्रा के लिए यात्रियों को मुंबई भी रवाना कर दिया गया। ऐसे में बिदाई देने के लिए दूर दूर से रिश्तेदार बधाई देने के लिए आ रहे थे। उन सभी ने नए वस्त्र भी दिए। ढोल ताशो के साथ स्टेशन छोड़ने के लिए गए। लेकिन बाद में पता चला की कंपनी वाला ही फरार हो गया। ऐसे में भोपाल, राजगढ़, सारंगपुर, रायसेन, सिहोर के सैंकड़ों यात्रियों के साथ धोका दिया।