65वें राष्ट्रीय स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ

Published on -

शमशाबाद। विपिन शर्मा।                      

65वें राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता का आज शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के ग्राउंड पर प्रभारी मंत्री हर्ष यादव द्वारा सरस्वती जी के चित्र पर दीप प्रज्वलित माल्यार्पण कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया कार्यक्रम में अतिथियों को स्वागत गीत बा कई प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया जिसमें शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं द्वारा राजस्थानी नृत्य किया गया ब स्वामी विवेकानंद स्कूल शमशाबाद ,जवाहर नवोदय विद्यालय शमशाबाद ,ओलंपस स्कूल विदिशा के द्वारा भी कई प्रकार की मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई 31 राज्यों से आए खिलाड़ियों के द्वारा ग्राउंड पर मार्च पास्ट कर मुख्य अतिथि को सलामी दी गई साथ ही मुख्य अतिथि द्वारा आसमान में रंगीन गुब्बारे छोड़कर व झंडा वंदन कर कार्यक्रम को विधिवत शुरू किया गया जिसमें शुभारंभ मैच केरल व आंध्रप्रदेश राज्य के बीच खेला गया सभी खिलाड़ियों  से प्रभारी मंत्री हर्ष यादव ने हाथ मिलाकर मैच शुरू कराया जिसमें केरल टीम ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए शुभारंभ मैच में आंध्र प्रदेश को हराकर जीत दर्ज की कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि शमशाबाद जैसे छोटे से कस्बे में इतनी बड़ी प्रतियोगिता का होना गौरव की बात है साथ ही भारत के हर कोने से आए खिलाड़ियों का भी मेरी तरफ से स्वागत बंधन अभिनंदन किया जाता है साथी खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने को कहा गया विदिशा विधायक शशांक भार्गव शमशाद विधायक राज्यश्री रूद्र प्रताप सिंह ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खिलाड़ियों जो जम्मू कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक से आए हुए खिलाड़ियों का स्वागत किया सभी खिलाड़ियों को अनुशासन में रहकर प्रतियोगिता में खिताब जीतने पर मेहनत करने की  कार्यक्रम में उपस्थित जिला कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ,जिला पंचायत सीईओ मयंक अग्रवाल , पुलिस अधीक्षक विनायक वर्मा पूर्व विधायक रूद्र प्रताप सिंह जिला शिक्षा अधिकारी एसपी त्रिपाठी पूर्व विधायक डॉक्टर महताब सिंह यादव ,कांग्रेस जिला अध्यक्ष शैलेंद्र रघुवंशी ,जिला क्रीड़ा अधिकारी विनोद चौधरी ,शमशाबाद एसडीएम अनिल सोनी, तहसीलदार सतनारायण सोनी ,नगर परिषद अध्यक्ष कृष्ण कुमार महेश्वरी ,ब्लॉक शिक्षा अधिकारी एम एल मालवीय ,संकुल प्राचार्य आशीष सक्सेना ,धनराज धाकड़ आदि लोग उपस्थित रहे।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News