HDFC एवं लायंस क्लब के तत्वावधान में रक्तदान शिविर का किया आयोजन

Published on -

शमशाबाद। शमशाबाद मैं प्रतिवर्ष अनुसार लायन्स क्लव एवं HDFC  के तत्वावधान मैं आज बस स्टैंड पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें महिला एवं पुरुषों और छात्रों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और रक्तदान किया 

लायंस क्लब की टीम ने लोगो को रक्तदान का महत्व बताया कि रक्तदान महादान हैं इससे लोगो जीवन बचाया जा सकता हैं।  भोपाल हमीदिया हॉस्पिटल से आए डॉ की टीम ने  रक्त चेक कर रक्त लिया गया जिसमें महिला डॉ की महत्वपूर्ण भूमिका रही


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News