विदिशा, डेस्क रिपोर्ट। एक बार फिर सेल्फ़ी के चक्कर में दो युवकों की जान चली गई, मामला विदिशा का है, जहां दो चचेरे भाई आयुष दीक्षित और अमन दीक्षित नदी किनारे घूमने गए थे, लेकिन वापस घर नहीं लौट सके। दोनों के शव नदी के गहरे पानी में मिले।
यह भी पढ़ें… गर्मियों में एलोवेरा का उपयोग ना सिर्फ आपकी स्किन बल्कि शरीर को भी रखेगा स्वस्थ- देखे कैसे
बताया जा रहा है कि रविवार को दोनों भाई घर में मंदिर जाने का बोल के निकले, दोनों भाई आयुष और अमन दीक्षित आपस में चचेरे भाई थे और हरिपुरा इलाके में रहते थे, घर से त्रिवेणी घाट पर स्थित राम मंदिर के दर्शन करने का कह कर निकले दोनों भाई रविवार देर रात तक जब घर वापस नहीं लौटे तो परिजनों ने अनहोनी की आशंका से थाने में मामला दर्ज करवाया। वही परिजन दोनों को लगातार फोन लगाते रहे, लेकिन एक फोन बंद था तो दूसरा फोन किसी ने अटेन्ड नहीं किया, जिससे घरवालों की चिंता और बढ़ गई, परिजन लगातार फोन पर संपर्क करने की कोशिश करते रहे, तब किसी और ने आयुष का फोन उठाया और घरवालों को बताया कि फोन और बाइक नदी किनारे खड़ी है, जिसके बाद परिजन नदी की तरफ़ दौड़े, नदी किनारे मोटरसाइकिल और मोबाईल पड़े होने के चलते पुलिस को उनके डूबने की आशंका हुई, सोमवार सुबह जब नदी में सर्चिंग आपरेशन चलाया गया तो दोनों के शव बरामद हो गए, पुलिस के अनुसार इस मामलें में सेल्फ़ी के दौरान हादसे में मौत का कारण सामने आ रहा है।