दमोह, आशीष कुमार जैन। दमोह में हो रही भारी बारिश के साथ लोगों की जोखिम उठाती तस्वीरें सामने आ रही हैं। जहां लोग खुद अपनी जिंदगी को खतरे में डालते हुए आवागमन के लिये टूटे पुल को पार करने पर मजबूर हैं। यहां लोग अपनी साइकिल-मोटरसाकिल को बहती नदी और टूटे पुल के बीच से लेकर गुजर रहे हैं जिससे कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है।
ये भी देखें- मध्य प्रदेश के किसानों के लिए राहत भरी खबर, पंजीयन शुरु, जानें पूरी प्रक्रिया
मामला जिले के तेंदूखेड़ा से सामने आया है जहां लोगों की लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है। दरअसल तेंदूखेड़ा के पठा घाट का पुल नदी के पानी के तेज बहाव के साथ डूब चुका है लेकिन लोग बेख़ौफ़ होकर न सिर्फ इसे पैदल पार कर रहे हैं बल्कि अपनी साइकिल, बाइक्स को भी पुल से इस पार से उस पार ले जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि पिछले साल कुछ इसी तरह का जोखिम उठाने वाला एक शख्स इस पुल से बह गया था लेकिन उसके बाद भी लोगों ने सबक नहीं लिया। ज़िंदगी के साथ खिलवाड़ करने की ये तस्वीरें इलाके के पुलिस अधिकारियों ने खुद भी देखी औऱ फिलहाल यहां चौकसी बढ़ाई गई है ताकि लोग बहते पानी के बीच पुल पार न कर सकें।