ग्वालियर, अतुल सक्सेना। ग्वालियर (Gwalior) की गर्मी और सर्दी दोनों ही बहुत तेज होती हैं। हालाँकि इस साल दो दो तूफान के कारण मौसम में परिवर्तन देखा गया है, जून शुरू हो चूका है लेकिन लू के थपेड़े नहीं पड़ रहे मगर ग्वालियर (Gwalior) के लोग तेज धूप और उमस भरी गर्मी से परेशान हैं। लोग अब मानसून (Monsoon) का इन्तजार कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें – सरकार का बड़ा फैसला, पेंशन नियम में किए संशोधन, इन पर लगी रोक
ग्वालियर (Gwalior) में जून का मौसम (Weather) बहुत तेज गर्मी वाला होता है। लोगों का घरों से निकलना मुश्किल होता है लू चलती है। सुबह से ही तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास होता है लेकिन इस बार ऐसा नहीं है। लू नहीं चल रही मगर धूप के कारण उमस भरी तेज गर्मी है। ग्वालियर मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अंशुमान श्रीवास्तव के मुताबिक इस बार दो दो तूफ़ान तौकते और यास देश ने देखे हैं जिसका असर मौसम पर हुआ है।
ये भी पढ़ें – कोरोना काल में सरकार के इस आदेश पर भड़की कांग्रेस, कही ये बड़ी बात
अरब सागर में आये तौकते तूफ़ान के कारण वातावरण में अभी नमी है जिस कारण लू नहीं चल रही है। मौसम विभाग के मुताबिक मानसून (Monsoon) के केरल (Kerala) में कल गुरुवार 3 जून को पहुँचने का अनुमान है और ये ग्वालियर (Gwalior) 26 – 27 तक पहुँच सकता है।