- गौरव शर्मा, भोपाल। रक्षाबंधन (Raksha bandhan) के पावन पर्व पर मध्य प्रदेश कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने एक भावुक पोस्ट किया है। इस पोस्ट में उन्होंने अपने स्वर्गीय भाई और माधवराव सिंधिया को याद किया है। 21 वर्ष पहले माधवराव की एक विमान हादसे में दुखद मृत्यु हो गई थी।
Raksha Bandhan 2022 : आज है रक्षाबंधन, भाई के जीवन को खुशियों से भर देंगे ये खास उपाय
मध्य प्रदेश की कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने रक्षाबंधन के पर्व पर अपने सभी भाई को याद किया। देश भर मे राजमाता के नाम से जन स्वीकार्य स्वर्गीय विजयाराजे सिंधिया की चार संतानों में यशोधरा राजे सबसे छोटी है और उन्होंने पोस्ट में अपने बड़े भाई स्वर्गीय माधवराव सिंधिया को याद किया है। यशोधरा राजे ने अपनी पोस्ट में लिखा है –
“फिर रक्षाबंधन आया है,
सुमधुर यादों का यह क्षण है।
मिला आपसे स्नेह अमर था,
यह बंधन शाश्वत बंधन है।
दादा! आपकी कलाई में राखी बांधना स्वयं ही एक उत्सव हुआ करता था। उस ईश्वरीय लोक में भी यह बंधन चिरंतन रहेगा।
“स्मृतिशेष”
माधवराव सिंधिया की वर्ष 2020 में एक विमान हादसे में मृत्यु हो गई थी जब वे कानपुर में एक सभा को संबोधित करने जा रहे थे।