खनियाधाना, शिवम पांडेय। खनियाधाना में एक युवक ने थाने से 50 मीटर की दूरी पर बनी पानी की टंकी पर चढ़कर आत्महत्या करने की कोशिश की। युवक का नाम राजेंद्र लोधी बताया जा रहा है जो कुदोली का निवासी है। युवक के आत्महत्या की कोशिश करने से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। थाने के पास भारी भीड़ इकट्ठे हो गई।
घटना की सूचना मिलने पर प्रशासन में हड़कंप मच गया। खनियाधाना थाना पुलिस व प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। जिन्होंने करीब ढाई घंटे की समझाइश के बाद बड़ी मुश्किल से उसे नीचे उतारा। थाना प्रभारी तिमेश छारी, नायाब तहसीलदार सतेंद्र गुर्जर, जिला पंचायत सदस्य के पूर्व दावेदार दीपा कमल यादव सहित संदीप यादव कांग्रेस नेता, युवक को फोन पर समझाने की काफी देर तक कोशिश करते रहे। अधिकारियों और लोगो ने भी बकहुत समझाइश दी। लेकिन वह उतरने को तैयार नहीं था। काफी देर तक समझाने बुझाने के बाद पानी की टंकी से युवक उतर गया। वह अपने साथ में एक रस्सी भी लेकर ऊपर गया था, जिसे भी वह साथ में लेकर सकुशल वापस आ गया।
जानकारी के मुताबिक, युवक की दिमागी हालत ठीक नहीं है। मामले का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। वह कभी टंकी पर खड़ा होता, कभी बैठता और कभी लेट जाता था। यह नजारा देख मौके पर ग्रामीण एकत्र हो गए।
रिपोर्टर-शिवम पाण्डेय
लोकेशन-खनियाधाना
प्रशासन व लोगों की समझाइश के बाद थाने से 50 मीटर दूर पानी की टंकी पर चढ़ा युवक उतरा
एंकर-बड़ी खबर खनियाधाना से आ रही है जहां पर एक राजेंद्र लोधी निवासी कुदोली नामक युवक थाने से 50 मीटर की दूरी पर बनी पानी की टंकी पर एक युवक चढ़कर आत्महत्या करने की कोशिश करने लगा जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया थाने के पास भारी भीड़ इकट्ठे हो गई
यह भी पढ़ें- Indore News : कन्हैयालाल हत्याकांड को लेकर आधा इंदौर बंद, कांग्रेस और भाजपा का भी समर्थन
सूचना पर प्रशासन में हड़कंप मच गया। खनियाधाना थाना पुलिस व प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। जिन्होंने करीब ढाई घंटे की समझाइश के बाद बड़ी मुश्किल से उसे नीचे उतारा थाना प्रभारी तिमेश छारी नायब तहसीलदार सतेंद्र गुर्जर जिला पंचायत सदस्य के पूर्व दावेदार दीपा कमल यादव सहित संदीप यादव कांग्रेस नेता युवक को फोन पर समझाने की काफी देर तक अधिकारियों और लोगो ने बहुत कोशिश की, लेकिन वह उतरने को तैयार नहीं था. काफी देर तक समझाने बुझाने के बाद पानी की टंकी से उतरा युवक अपने साथ में एक रससी भी लेकर गया था जिसके बाद युवक नीचे उतरकर सकुशल वापस आ गया.
जानकारी के मुताबिक, युवक की दिमागी हालत ठीक नहीं है। मामले का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वह कभी टंकी पर खड़ा होता, कभी बैठता और कभी लेट जाता था। यह नजारा देख मौके पर ग्रामीण एकत्र हो गए। उन्होंने युवक से नीचे उतरने का बार-बार आग्रह किया, लेकिन वह नहीं उतरा। मौके पर पहुंचकर नायब तहसीलदार सत्येंद्र गुर्जर सहित सहित तिमेश छारी व जिला पंचायत सदस्य पूर्व दावेदार दीपा कमल यादव मौके पर समझाईश दे रहे है।
खनियाधाना से शिवम पांडेय की रिपोर्ट