इंदौर, डेस्क रिपोर्ट। इंदौर (Indore) से एक और हत्या (Murder) का मामला सामने आया है। दरअसल, इंदौर में एक युवक की युवती से दोस्ती के शक में ही हत्या कर दी गई। ये हत्या ईट मार-मार कर की गई है। जब ये मामला पुलिस तक पहुंचा तो इंदौर की पलासिया पुलिस मामले की जांच में जुट गई। बताया जा रहा है कि मंगलवार के दिन पलासिया थाना क्षेत्र में ये मामला घटा है। इस मामले को लेकर एडिशनल डीसीपी जोन-3 राजेश रघुवंशी ने बताया है कि बड़वानी के रहने वाले सुजल प्रेम राठौर जो मेडीकैप्स कॉलेज में फॉर्मेसी की पढ़ाई कर रहा था लेकिन मंगलवार के दिन उसकी ईट से मार मार कर हत्या कर दी गई।
मीरा बनी आरव, जेंडर बदल कर स्टूडेंट से की शादी, कहा इश्क में सब कुछ जायज़

पहले राजदीप ने काल कर के उसको मिलने के लिए बुलाया तो वो अपने दोस्तों के साथ उससे मिलने के लिए चला गया। लेकिन वहां जाकर विवाद बढ़ गया। ऐसे में राजदीप और उसके साथियों ने मिल कर युवक की ईट मार मार कर उसकी हत्या कर दी। ये सिर्फ एक युवती से दोस्ती के चलते किया गया। जब दोस्तों से पूछा गया तो उन्होंने एक्सीडेंट में घायल होना की बात कर अस्पताल में ले गए। लेकि डॉक्टर ने उसकी हालत देख इलाज करने से इंकार कर दिया।
ऐसे में तुरंत सुजल को एमवाय अस्पताल ली जाया गया जहां उसे मृतक घोषित कर दिया। इस मामले की जब देर रात को पुलिस को सुचना मिली तो हड़कंप मच गया। इस मामले को लेकर पुलिस ने जांच शुरू की जिसमें पता चला की एक युवती से दोस्ती के चक्कर में युवक की हत्या कर दी गई। ऐसे में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। अब इस मामले को लेकर और युवक की तलाश की जा रही है। वहीं जिस युवक को गिरफ्तार किया गया है उससे भी पूछताछ की जा रही है।