अतिक्रमण हटाने गई टीम से भिड़ी महिला, झोपडी में आग लगाकर कूदी

protest-against-removal-of-encroachment-women-fire-in-Hut

मुरैना| मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया| जब अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई का विरोध कर रही एक महिला ने अपनी ही झोपड़ी में आग ली और बाद में उस आग में ही कूद पड़ी| मौके पर मौजूद अमले ने महिला को बचाने की कोशिश की| लेकिन वो झुलस गयी| इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए जाम लगा दिया और तहसीलदार की गाड़ी में तोड़फोड़ कर दी|

जानकारी के मुताबिक मामला मुरैना के पोरसा का है, यहां नागाजी धाम मंदिर की जमीन पर एक मज़दूर परिवार ने कब्ज़ा कर रखा है| तहसीलदार भूमिका सक्सेना के नेतृत्व में एक टीम ये अतिक्रमण हटाने गयी थी| लेकिन इस करवाई का मजदूर परिवार ने विरोध किया| इस दौरान झूमाझटकी हुई और एक महिला ने अपनी झोपडी में आग लगा ली और खुद भी उसमे खुद पड़ी| यह देख प्रशासन के हाथ पैर फूल गए और आनन फानन में महिला को बचने की कोशिश की गई| लेकिन तब तक महिला झुलस गई| इस दौरान पुलिस और लोगों में झूमा-झटकी हुई


About Author
Avatar

Mp Breaking News