देवास/हॉटपिपल्या,सोमेश उपाध्याय। देवास जिले की हॉटपिपल्या विधानसभा में उपचुनाव (MP Byelection 2020) को लेकर शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया के सातवें दिन सिंधिया समर्थक और पूर्व विधायक व भाजपा प्रत्याशी मनोज नारायण सिंह चौधरी ने भी अपना पर्चा शुभ मुहूर्त में दाखिल किया। चौधरी ने भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव खंडेलवाल के साथ देवास में रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया। इसके एक दिन पहले कांग्रेस प्रत्याशी कु.राजवीर राजेन्द्र सिंह बघेल भी अपना नामांकन कर चुके है, दोनों दल अपनी-अपनी जीत का दावा भी कर रहे है।
ये भी पढ़े- प्रेमचंद गुड्डू ने किया नामांकन दाखिल, बीजेपी प्रत्याशी पर तंज
बता दें कि उपचुनाव (MP Byelection 2020) के लिए 9 अक्टूबर से शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया की आखिरी तारीख कल यानी 16 अक्टूबर है। नामांकन पत्रों की जांच 17 अक्टूबर को की जाएगी। वहीं उम्मीदवार 19 अक्टूबर तक अपने नाम वापस ले सकेंगे। विधानसभा उपचुनाव (MP Byelection 2020) के लिए वोट 3 नवंबर को डाले जाने हैं। वहीं मतो की गणना 10 नवंबर को होगी। चुनाव 1 जनवरी 2020 की मतदाता सूची के आधार पर कराए जाएंगे। कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए आयोग ने दिशा- निर्देश जारी किए हैं जिनका पालन करना अनिवार्य होगा।
बुधवार को मिले कुल दस नाम निर्देशन
रिटर्निंग अधिकारी प्रदीप कुमार सोनी ने बताया कि बुधवार को छ: नामांकन पत्र दाखिल हुए है। उन्होनें बताया कि राजवीर सिंह बघेल पिता राजेन्द्र सिंह बघेल ने तीन नाम निर्देशन पत्र, रघुवीर सिंह बघेल पिता राजेन्द्र सिंह बघेल, राजेश नागर पिता सज्जनसिंह तथा अजय सिंह पिता बहादुर सिंह ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया है। इस तरह अभी तक दस नाम निर्देशन पत्र प्राप्त हुए है।वही आज मनोज नारायण सिंह चौधरी ने भी नामांकन दाख़िल किया है।