उपचुनाव 2020: सज्जन सिंह वर्मा की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से अपील- भंग करें कैबिनेट

सज्जन सिंह वर्मा

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश(madhya pradesh) की सियासत में घमासान मचा हुआ है। उपचुनाव(by election) के मद्देनजर सियासी गलियों का पल-पल बदलता रुख नई चुनौतियां लेकर सामने आ रहा है। इसी बीच कांग्रेस के नेता और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा(sajjan singh verma) ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल(Anandiben Patel) से शिवराज सरकार के दो मंत्रियों के कार्यकाल को खत्म करने और कैबिनेट को भंग करने की मांग की है।

सज्जन सिंह वर्मा ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से अपील की है कि शिवराज कैबिनेट के मंत्री तुलसी सिलावट(tulsi silawat) और गोविंद सिंह राजपूत(govind singh rajput) के कार्यकाल खत्म हो और इसके साथ ही पूरे शिवराज कैबिनेट(shivraj cabinet) को भंग किया जाए। सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि शिवराज सरकार ने पूर्व विधायकों को बिना विधायकी के मंत्री बनाया है। जो कि गलत है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi