सीएम शिवराज की सोनिया गांधी से मांग- तत्काल कार्रवाई कर कमलनाथ को सभी पदों से हटाएं

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) द्वारा मंत्री इमरती देवी (Imrati Devi) के लिए की गई अभद्र टिप्पणी मामले ने तूल पकड़ लिया है। भाजपा (B J P) ने मामले को लेकर कांग्रेस (Congress) के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। वहीं अब यह पूरा मामला दिल्ली में कांग्रेस हाईकमान तक पहुंच गया है। मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को पत्र लिखकर पूर्व सीएम कमलनाथ द्वारा की गई टिप्पणी पर संज्ञान लेने और उनके खिलाफ उचित कार्यवाही करने की मांग की है। साथ ही उन्होंने सोनिया गांधी से भी मौन धारण कर कमलनाथ द्वारा दलित मंत्री के प्रति की गई टिप्पणी पर पूर्ण सहमति जताने का आग्रह किया है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोनिया गांधी को लिखे पत्र में पूरे मामले का उल्लेख करते हुए कहा है कि देश भर की मीडिया द्वारा प्रदेश की मंत्री इमरती देवी पर कमलनाथ द्वारा की गई अभद्र टिप्पणी को प्रमुखता के साथ दिखाया जा रहा है। ऐसे में मुझे लगा था कि स्वयं एक महिला होने के नाते आप इस खबर का संज्ञान लेगी तथा संवैधानिक पद पर आसीन एक दलित महिला के अपमान का प्रतिकार करते हुए अपनी पार्टी के नेता की टिप्पण की निंदा करते हुए उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाई करेंगी लेकिन आपने अब तक ऐसा नहीं किया। उन्होंने यह भी कहा कि कल आपने अपने महासचिवों के साथ बैठक कर महिलाओं के सम्मान पर चर्चा की, लेकिन आपने पूर्व सीएम कमलनाथ द्वारा की गई टिप्पणी पर संज्ञान लेने की भी जरुरत नहीं समझी।


About Author
Avatar

Neha Pandey