धार/बदनावर, राजेश डाबी| मध्य प्रदेश (Madhyapradesh) की 28 सीटों पर होने वाले उपचुनाव (Byelection) के लिए राजनीतिक दल अंतिम दौर में पूरी ताकत झोंक रहे हैं| इसी क्रम में धार जिले की बदनावर (Badnawar) विधानसभा में आयोजित सभा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya scindia) मंच से कांग्रेस और कमलनाथ पर जमकर बरसे|
सीएम शिवराज ने मध्यप्रदेश की जनता को आइफा अवॉर्ड आयोजित करने वाला मुख्यमंत्री नहीं चाहिए है, सरकारी योजनाओं का लाभ देकर जनता को किसी भी संकट के पार ले जाने वाला मुख्यमंत्री चाहिए| सरकार होती है जनता की सेवा और समस्याओं के समाधान के लिए, लेकिन कमलनाथ जी हर समय पैसों के अभाव का रोना ही रोते रहते थे।
मुख्यमंत्री ने कहा मैंने आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्चों की उच्च शिक्षा की फीस भरने की योजना बनाई थी, ताकि वे भी पढ़-लिखकर डॉक्टर, इंजीनियर और अफसर बनकर सपना साकार कर सकें। कमलनाथ जी ने इस योजना को भी बंद कर दिया था, मैंने फिर से इसे प्रारम्भ कर दिया है। मैंने गरीबों के कल्याण के लिए फिर से संबल योजना प्रारम्भ कर दी है। तीर्थ दर्शन और सभी कल्याणकारी योजनाओं को पुन: शुरू किया जायेगा। हर गरीब के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए मैं संकल्पित हूं।
कर्ज की गठरी को शिवराज उतारेगा
शिवराज बोले कमलनाथ ने कर्ज़ तो माफ किया नहीं, उल्टा किसानों के सिर पर कर्ज़ की गठरी रख दी। मेरे किसान बन्धुओं, चिंता मत करना, इस गठरी को शिवराज उतारेगा, क्योंकि यह गरीबों की सरकार है। मध्यप्रदेश की जनता को आइफा अवॉर्ड आयोजित करने वाला मुख्यमंत्री नहीं चाहिए, सरकारी योजनाओं का लाभ देकर जनता को किसी भी संकट के पार ले जाने वाला मुख्यमंत्री चाहिए। मेरे किसान बहनों-भाइयों यूरिया की कोई कमी नहीं रहेगी और जिसने कालाबाजारी की, उसे हथकड़ी लगवाकर जेल भिजवाऊंगा।