प्रदेश में उपचुनाव की मतगणना के लिए चुनाव आयोग ने किए बड़े बदलाव

election-commission-serve-notice-to-minister-govind-singh-rajput

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश में बीजेपी (bjp) की सत्ता कायम रहेगी या एक बार फिर कांग्रेस (comgress) वापस आएगी, इसका फैसला मंगलवार को मतगणना (counting) होने के साथ हो जाएगा। उपचुनाव (by election) के नतीजों को लेकर प्रत्याशियों की धड़कनें भी तेज हो गई हैं। मतगणना सुबह आठ बजे से 19 जिला मुख्यालयों पर शुरू होगी। अतिसवेंदनशील सीटें होने के कारण ग्वालियर-भिंड और मुरैना में अधिक सुरक्षा बल तैनात किया गया है और वेवकास्टिंग की मदद से मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय कैमरों के जरिए सीधी नजर रखेंगे।

कोविड-19 के कारण हुए ये बदलाव


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।