MP उपचुनाव: वोटिंग आज, मतदान करने से पूर्व हरदीपसिंह डंग ने की पूजा अर्चना

Kashish Trivedi
Published on -
उपचुनाव

मंदसौर, तरुण राठौर। सुवासरा उप चुनाव में कैबिनेट मंत्री हरदीपसिंह डंग के के भाग्य का फैसला सुवासरा विधानसभा की जनता करने वाली है। क्षेत्र के मतदाता आज अपने अधिकार का उपयोग करेंगे। मंत्री डंग मतदान से पूर्व अपने इष्ट देव बालाजी के दरबार पहुँचे ओर हनुमान चालीसा का पाठ किया और अपनी विजय श्री के लिए अपने आराध्य से दुवा मांगी।

हनुमानजी के आशीर्वाद से ओर क्षेत्र की जनता के प्यार से लगातार सुवासरा से दो बार विधायक बने थे। अब तीसरी बार अपने भाग्य को आजमाने के लिये भारतीय जनता पार्टी से चुनाव मैदान में है। आज इनके भाग्य का फैसला मतदाता ईवीएम मशीन में करने वाले है।कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डंग ने अपने मताधिकार का उपयोग करते हुए मीडिया से बात करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में 28 विधानसभा क्षेत्रों में उप चुनाव हो रहे हैं।

Read More: MP उपचुनाव : मतदाताओं में दिख रहा उत्साह ,प्रत्याशी ने भी किया मतदान, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

उन सभी विधानसभा क्षेत्रों से सर्वाधिक मतों से अगर कहीं विजय श्री होती है तो वह है उस सुवासरा विधानसभा क्षेत्र रहेगा। मंत्री हरदीप सिंह ने कहा कि पिछले 3 माह में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सुवासरा क्षेत्र में जो विकास की सौगातें दी है सुवासरा विधानसभा क्षेत्र की जनता उसे कभी भूलेंगे नहीं और आज अपना मतदान भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में कर के प्रदेश में शिवराज सिंह सरकार को स्थाई बनाने का कार्य सुवासरा की जनता करेगी।

MP उपचुनाव: वोटिंग आज, मतदान करने से पूर्व हरदीपसिंह डंग ने की पूजा अर्चना


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News