MP उपचुनाव : बीजेपी उम्मीदवार नारायण पटेल का ग्रामीणों ने किया विरोध, प्रचार छोड़ वापस लौटे

नारायण पटेल

खंडवा, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (Madhya pradesh) के चुनाव प्रचार (Election Campaign) में लगातार कांग्रेस (congress) से बागी होकर बीजेपी (bjp) में शामिल हुए नेताओं का विरोध देखने को मिल रहा है। जहाँ लगातार पार्टी और प्रत्याशी को जनता खरी-खोटी सुना रही है। रविवार को मांधाता विधानसभा सीट (Mandhata Assembly Seat) पर भाजपा प्रत्याशी नारायण पटेल (Narayan patel) के साथ भी कुछ ऐसा देखने को मिला। उन्हें ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा।

दरअसल रविवार को भाजपा प्रत्याशी नारायण पटेल (BJP candidate Narayan Patel) को उन्हीं की विधानसभा में विरोध का सामना करना पड़ा। नारायण पटेल जनसंवाद कर भाजपा के पक्ष में वोट देने की अपील करने मांधाता के सीवर और फेफरिया के ग्रामीण क्षेत्र में पहुंचे थे। जहां ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने भाजपा प्रत्याशी से पूछा कि पहले कांग्रेस पार्टी में सुनवाई नहीं हुई तो आपने पार्टी छोड़ दी। अब अगर बीजेपी में सुनवाई नहीं होगी तो कहां जाएंगे? इसके साथ ही ग्रामीणों ने पूछा कि आपने हमसे कई तरह के वादे किए थे। उन वादों का क्या होगा?


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi