इंदौर, आकाश धोलपुरे। मध्यप्रदेश की राजनीति में पूर्व सीएम कमलनाथ (kamalnath) के आइटम (item) वाले बयान ने भूचाल ला दिया है। यही वजह है कि कांग्रेस (congress) अब इस बयान पर बचाव करती नजर आ रही है। लेकिन इसी बीच इंदौर में ज्योतिरादित्य सिंधिया (jyotiraditya scindia) ने कुछ ऐसा कर दिया कि अब उनपर सवाल उठने लगे हैं।
डबरा से बीजेपी प्रत्याशी इमरती देवी (imarti devi) को लेकर पीसीसी चीफ द्वारा बिना नाम लिए कसे गए तंज पर बीजेपी (bjp) ने सोमवार को विरोध जताया। जहां सीएम शिवराज सिंह चौहान (cm shivraj singh chauhan) भोपाल में 2 घण्टे तक मौन धरने पर बैठे, वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (vd sharma) ग्वालियर में मोर्चा संभाले हुए थे। लेकिन इंदौर में जो कुछ हुआ वो उपचुनाव की राजनीति से परे नजर आया। दरअसल, यहां बीजेपी ने शिद्दत से रीगल तिराहे पर गांधी प्रतिमा के ठीक पीछे मौन धरना देकर कमलनाथ और कांग्रेस का विरोध किया। लेकिन यहीं से एक सवाल भी प्रदेश की राजनीति में उपजा है। दरअसल, डबरा से बीजेपी प्रत्याशी के सम्मान में बीजेपी ने मौन धारण कर ये जरूर जता दिया कि बीजेपी उनके साथ है, लेकिन जिन महाराज यानी ज्योतिरादित्य सिंधिया को इमरती देवी एक बड़े नेता के रूप में पूजती है उन्हीं ने उनके सम्मान में रखे मौन पर अब सवाल खड़े कर दिए हैं। बता दें कि बीजेपी ने सोमवार को 2 घण्टे याने 10 से 12 बजे तक मौन धारण कर महिला के सम्मान में मौन धरना दिया था। उसी बीजेपी के स्टार प्रचारक ज्योतिरादित्य सिंधिया मौन धरने के 2 घण्टे भी पूरे नहीं कर सके और उन्होंने महज घण्टे भर में ही धरना स्थल से उठने का निर्णय ले लिया और मौन तोड़कर मीडिया से मुखातिब हो गए और फिर धरना स्थल से निकल गए। अब इस बात के मायने बीजेपी अलग ढंग से निकाल रही है क्योंकि वो खुद को अनुशासित पार्टी मानती है लेकिन सिंधिया ने बीजेपी के अनुशासन को धता बताकर अपने प्रिय तुलसी सिलावट के भरोसे मौन धरने को छोड़ गए।
बता दें कि इमरती देवी सिंधिया को भगवान की तरह मानती हैं और वो कई बार ये बात कह भी चुकी हैं। लेकिन इंदौर में सिंधिया के अचानक मौन धरने से उठ जाने को लेकर अब बीजेपी में भी कई सवाल उठ रहे है। भले मंत्री उषा ठाकुर मौन धरने में मंत्रोच्चार करती नजर आई हों, लेकिन सिंधिया के चले जाने से उनके मन में भी कई सवाल उठे। हालांकि वो चुप रही क्योंकि मामला उपचुनाव की राजनीति से जुड़ा है। लेकिन खुद को महिला, दलित, गरीब, किसान और युवाओ के हितैषी बताने वाले सिंधिया के लिये इस सवाल का जवाब दे पाना मुश्किल होगा क्योंकि कमलनाथ के आइटम वाला बयान सियासी रंग में सराबोर था लेकिन सिंधिया का इंदौर में मौन व्रत तोड़कर चले जाना अब बीजेपी के लिए मुश्किलें पैदा कर सकता है, क्योंकि मुद्दा उनकी समर्थक से जुड़ा था जिस पर ये प्रोपगंडा उठ खड़ा हुआ है।