MP उपचुनाव 2020: वोटिंग से पहले शिवराज सिंह चौहान का बड़ा दावा, कांग्रेस में खलबली

उपचुनाव

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (Madhya pradesh) में होने वाले 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव (By-elections in 28 assembly seats) के लिए प्रचार समाप्त हो गया है। इसके साथ ही कल 3 नवंबर को प्रदेश के 28 सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग की जाएगी। इससे पहले आज एक निजी चैनल (Private channel) से संवाद करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) ने एक तरफ जहां कमलनाथ (kamalnath) पर निशाना साधा। वहीं दूसरी तरफ ज्योतिरादित्य सिंधिया की खुलकर तारीफ की है।

दरअसल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कमलनाथ ने कर्ज किसान का कर्जा माफ नहीं करने का पाप किया है। फसल बीमा का प्रीमियम (insurance premium) जमा नहीं किया। इसके साथ ही साथ किसान सम्मान निधि के लिए किसानों के नाम की सूची केंद्र को नहीं भेजी है। विवाह योजना का ढेला बेटियों को नहीं दिया। इसके साथ ही सीएम शिवराज ने कहा कि पापों कि सूची बहुत लंबी है।

Continue Reading

About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi