अशोकनगर, हितेंद्र बुधौलिया| कांग्रेस(congress) पार्टी ने आज अशोकनगर कलेक्ट्रेट(Collectorate) के सामने जमकर नारेबाजी एवं प्रदर्शन किया है। कांग्रेस द्वारा कलेक्टर(collector) एवं sdm को हटाने की मांग के लिये चुनाव आयोग को लिखा पत्र adm को सौपा है। कांग्रेस का आरोप है कि प्रशासन भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में काम कर रहा है।
उनके द्वारा लगातार शिकायतें की जा रही है ।मगर उन पर कोई प्रभावी कार्यवाही नहीं की जा रही ।कांग्रेस के चुनाव प्रभारी एवं पूर्व विधायक निशंक जैन का कहना है कि निष्पक्ष एवं स्वतंत्र चुनाव कराने के लिए कलेक्टर एवं एसडीएम को हटाया जाना जरूरी है ।उनका कहना है कि अगर मांग पूरी नहीं हुई तो प्रदर्शन एवं आंदोलन भी कर सकते हैं।
कांग्रेस नेताओं ने पत्रकार वार्ता में बताया कि लगातार भाजपा उम्मीदवार की शिकायत उनके द्वारा की जा रही है। मगर कलेक्टर एवं एसडीएम पूरी तरह दबाव में है और निष्पक्ष कार्यवाही नही की जा रही।
आक्रमक हुई कांग्रेस, कलेक्टर एवं एसडीएम को हटाने की मांग को लेकर की नारेबाजी pic.twitter.com/UkMmRZX8sF
— MP Breaking News (@mpbreakingnews) October 19, 2020