MP Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 17 नवंबर को मतदान होना है। वहीं विधानसभा चुनाव के तहत इंदौर जिले में 3-आर (रीयूज, रिड्यूस, रीसाइकिल), स्मार्ट, पिंक और पर्यावरण थीम पर आदर्श मतदान केंद्रों का निर्माण किया गया है। पर्यावरण थीम पर बनाए गए आदर्श मतदान केंद्र पर मतदाता जंगल की तरह अनुभव करेंगे।
विभिन्न स्थानों पर बनाए गए आदर्श मतदान केंद्र
नगर निगम आयुक्त हर्षिका सिंह ने बताया कि नगर निगम द्वारा विधानसभा चुनाव के दौरान नगरीय क्षेत्र में विभिन्न स्थानो पर आदर्श मतदान केन्द्र बनाया गया है। आदर्श मतदान केन्द्र को 3-आर की थीम के साथ ही ऐतिहासिक, ग्रीन-फॉरेस्ट, युवा, कला एवं संस्कृति, मालवा संस्कृति एवं पिंक थीम पर निर्माण किया गया है। इसके साथ ही शहर के ऐसे मतदान केन्द्र जहां पर समस्त मतदान कर्मी दिव्यांगजन है, ऐसे में विशेष दिव्यांगजन प्रबंधित मतदान केन्द्र का भी निर्माण गया है।
मालवा संस्कृति के साथ बनाया गया मतदान केंद्र
इंदौर शहर के इतिहास के साथ ही इंदौर की मालवा संस्कृति से भी मतदान केन्द्र का निर्माण किया गया। जिसमें इंदौर की विरासत, इतिहास तथा मालवा की संस्कृति को प्रदर्शित किया गया है। साथ ही इंदौर जिस प्रकार से स्वच्छता में अग्रसर है उसी प्रकार से इंदौर के पर्यावरण को देखते हुए मतदान केन्द्रों को ग्रीन-फॉरेस्ट थीम पर निर्माण किया गया है। इन मतदान केन्द्र को आकर्षक साज-सज्जा के साथ भी तैयार किया गया है।
विभिन्न थीम वाले आदर्श मतदान केंद्र
3-आर आधारित आदर्श मतदान केंद्र विधानसभा-1 में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बाणगंगा मेन रोड, विधानसभा-2 में प्रेस्टीज पब्लिक स्कूल स्कीम नंबर 74 सी विजय नगर, विधानसभा-3 में शासकीय अहिल्या आश्रम एवं इंद्रावती कन्या उच्चतर माध्यमिक कन्या विद्यालय पोलो ग्राउंड, विधानसभा-4 में कसेरा बाजार विद्या निकेतन गुमास्ता नगर और विधानसभा-5 में सेंट पॉल स्कूल में बनाए गए हैं।
यहां बनाए गए पिंक बूथ
आदर्श पिंक मतदान केंद्र विधानसभा-1 में शारदा कन्या उमा विद्यालय बड़ा गणपति, विधानसभा-2 में विद्या विजय हायर सेकेंडरी स्कूल स्कीम नंबर 78 अरण्य, विधानसभा-3 में पीएनबी गुजराती साइंस कॉलेज नसिया रोड, विधानसभा-4 में रामकृष्ण बाग गणेश हॉल लाबरिया भेरू मेन रोड, विधानसभा-5 में सीपीडीब्ल्यूडी कार्यालय पलासिया और विधानसभा-राऊ में माता गुजरी कॉलेज एबी रोड पर बनाए गए हैं।
यहां बनाए गए स्मार्ट केंद्र
स्मार्ट आदर्श मतदान केन्द्र मां कनकेश्वरी महाविद्यालय नंदा नगर, विशिष्ट थीम आधारित मतदान केन्द्र रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ वीआईपी रोड, शासकीय संस्कृत महाविद्यालय सुभाष मार्ग रामबाग चौराहा, सेन्ट रेफेल्स उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ओल्ड सीहोर रोड, मुख्य अभियंता पश्चिम परिक्षेत्र ओल्ड पलासिया सीपीडब्ल्यूडी कार्यालय में बनाए गए हैं।
वेस्टेज से भी बनाए गए पोलिंग बूथ
आदर्श मतदान केन्द्र पर शहर के विभिन्न 3-आर सेंटर से एकत्रित वेस्टेज से मतदान केन्द्र की साज-सज्जा की गई। इसका मकसद शहर के नागरिक यह देखे कि किस प्रकार से घर से निकलने वाले वेस्टेज से भी आकर्षक साज-सज्जा की जा सकती है।
इंदौर से मंगल राजपूत की रिपोर्ट