नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। देश में चौथी लहर की आशंकाओं के बीच कोरोना के नए मामलों में पिछले तीन महीनों के आंकड़ो के मुताबिक सबसे बड़ा उछाल देखने को मिला है, जहां 24 घंटे में कुल 4270 नए मामले सामने आए है, जिसमें 15 लोगों की मौत भी दर्ज की गई है। देश में एक्टिव केस बढ़कर 24,052 हो गए है।
मंत्रालय द्वारा जारी नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार, देश में दैनिक पाजिटिविटी रेट 1.03% है, और साप्ताहिक पाजिटिविटी रेट 0.84% है। पिछले दिन की तुलना में दैनिक पाजिटिविटी रेट में अचानक 7% की वृद्धि देखी गई है।
ये भी पढ़े … स्वास्थ्य विभाग के डिप्टी डायरेक्टर बने रेडक्रॉस के चेयरपर्सन
महाराष्ट्र में एक बार फिर तेजी से केस बढ़ रहे हैं। उद्धव सरकार पहले ही अलर्ट जारी कर चुकी है कि लोगों ने मास्क लगाने सहित अन्य नियमों का पालन नहीं किया तो लॉकडाउन जैसी पाबंदियां लगाई जा सकती है।
आपको बता दे, महाराष्ट्र में शनिवार को 1,357 नए सामने सामने आए जबकि एक मरीज की मौत हुई। कुल कोरोना मामलों में से 889 नए मामले सिर्फ मुंबई से थे। महाराष्ट्र का इस सप्ताह सकारात्मकता दर 8% से अधिक रही है।