पेंशनर्स की बड़ी तैयारी, पुरानी पेंशन-महंगाई राहत और बकाया समेत कई मांग, 24 नंवबर को प्रदर्शन

Pooja Khodani
Published on -
Brahmin Samaj Madhya Pradesh

MP Pensioners : मध्य प्रदेश के पेंशनर्स एक बार फिर राज्य सरकार से नाराज हो गए है। पुरानी पेंशन बहाली और केन्द्र के समान महंगाई भत्ता लागू करने सहित अन्य मांगों को लेकर मध्य प्रदेश के पेंशनर्स 24 नवंबर को भोपाल में बड़ा प्रदर्शन करने जा रहे है। 24 नवंबर को सभी पेंशनर्स एमपी विधानसभा से रैली निकालकर मंत्रालय के सामने स्थित सरदार वल्लभ भाई उद्यान में एकत्र होंगे और अपनी मांगों को लेकर आवाज बुलंद करेंगे।

पेंशनर्स एसोसिएशन का कहना है कि माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के बाद भी छठवें वेतनमान के 32 माह का एरियर नहीं दिया गया है।वही सातवें वेतनमान के 27 माह के एरियर का भुगतान भी नहीं किया गया। छत्तीसगढ़ में महंगाई राहत में वृद्धि हो चुकी है, लेकिन एमपी में अभी पेंशनरों को इसका इंतजार है।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)