7th Pay Commission DA Hike 2024 : देश के 1 करोड़ केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए खुशखबरी है।अगले महंगाई भत्ता और महंगाई राहत वृद्धि पर ताजा अपडेट है। रक्षाबंधन जन्माष्टमी के बाद केन्द्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 3 फीसदी की वृद्धि हो सकती है, जिसके बाद डीए 50% से बढ़कर 53% पहुंच सकता है । यह अनुमान श्रम मंत्रालय के द्वारा जारी AICPI इंडेक्स के छमाही आंकड़ों ( जनवरी के मई)के आधार पर लगाया गया है, हालांकि अभी जून के आंकड़े आना बाकी है।
जानिए जनवरी से मई तक के आंकड़ें किस ओर कर रहे इशारा
- दरअसल, केन्द्र सरकार द्वारा AICPI इंडेक्स के छमाही के आंकड़ों के आधार पर साल में दो बार जनवरी और जुलाई में कर्मचारियों-पेंशनरों के DA/DR की दरों में संशोधन किया जाता है। जनवरी में 4% DA बढ़ाया गया था, जिसके बाद डीए 50% पर पहुंच गया है। इसके साथ भत्तों और ग्रेच्युटी में भी इजाफा किया गया था। अब अगला डीए जुलाई 2024 में बढ़ाया जाना है, जो जनवरी से जून 2024 तक के AICPI इंडेक्स के अंको पर निर्भर करेगा।
- जनवरी में इंडेक्स का नंबर 138.9 अंक पर था, जिससे महंगाई भत्ता बढ़कर 50.84 फीसदी हो गया था। इसके बाद फरवरी में इंडेक्स 139.2 अंक, मार्च में 138.9 अंक , अप्रैल में 139.4 अंक और मई में 139.9 पर रहा और डीए का स्कोर मई तक 52.91% के पार पहुंच चुका है, हालांकि जून के नंबर आने बाकी है जो जल्द जारी किए जाएंगे, इसके बाद साफ होगा कि डीए 3% बढ़ेगा या 4% यानि 53% या 54% हो जाएगा। नई दरों का ऐलान अगस्त अंत या सितंबर में हो सकता है।
54% DA बढ़ने पर बढ़ेगी इतनी सैलरी
- केन्द्र सरकार द्वारा साल में दो बार जनवरी और जुलाई में कर्मचारियों-पेंशनरों के DA/DR की दरों में संशोधन किया जाता है, जो की AICPI इंडेक्स के छमाही के आंकड़ों पर निर्भर करता है।केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते की गणना करने का एक फॉर्मूला है। फॉर्मूला है: 7वां सीपीसी डीए% = [{पिछले 12 महीनों के लिए एआईसीपीआई-आईडब्ल्यू (आधार वर्ष 2001=100) का 12 महीने का औसत – 261.42}/261.42×100]
- माना जा रहा है कि 53 फीसदी डीए होने पर 18 हजार रुपये महीना सैलरी वाले कर्मचारियों को वेतन में हर माह लगभग 8000 रुपये लाभ ,52 हजार रुपये वाले को हर माह 1800 रुपये , एक लाख रुपये वाले कर्मियों को हर माह 3000 रुपये और बेसिक सैलरी ₹2,00,000 है, उन्हें इस बढ़ोतरी के बाद हर महीने ₹6,000 तथा हर साल ₹70,000 का लाभ मिलेगा।