नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। अगस्त में केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों ( Central Government employees DA Hike) को बड़ी सौगात मिल सकती है।ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अगले महीने केन्द्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता फिर बढ़ने की संभावना है। AICPI Index के मई के आंकड़ों के अनुसार, डीए में 4 से 5% तक वृद्धि होना तय माना जा रहा है। अगर डीए 4% बढता है तो कुल महंगाई भत्ता 38% और 5% बढता है तो 39% हो जाएगा। इसका लाभ 47 लाख कर्मचारियों और 68 लाख पेंशनभोगियों को मिलेगा।
यह भी पढे.. कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, जल्द सेवानिवृत्ति की आयु 62 होगी! राज्य सरकार को भेजा प्रस्ताव
दरअसल, हर साल कर्मचारियों का 2 बार महंगाई भत्ता बढ़ता है। यह बढोत्तरी यह छह महीने में AICPI अंकों के आधार पर होती है, जल्द ही दूसरी छमाही के लिए भी महंगाई भत्ते का ऐलान होने वाला है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अगस्त में 4 से 5% तक डीए संभावना है क्योंकि AICPI Index मार्च, अप्रैल और मई के आंकडों में 1 से ज्यादा अंकों का इजाफा हुआ है, हालांकि अभी 30 जुलाई को AICPI Index 2022 के जून के आंकड़े आएंगे, इसके बाद स्पष्ट होगा की फाइनली डीए कितने प्रतिशत बढ़ेगा।अगर AICPI अंक 130 का आंकडा पार करता है, तो डीए 4% से 6% भी जा सकता है और सैलरी में 27 हजार से 2 लाख तक की बढोतरी देखने को मिल सकती है।
यह भी पढें..Bank Holiday 2022 : 16 से 31 जुलाई के बीच 6 दिन बंद रहेंगे बैंक, बैंकिंग से जुड़े काम हो सकते है प्रभावित
30 जुलाई को AICIP आंकड़ों के जारी होने के बाद डीए पर समीक्षा होगी । संभावना जताई जा रही है कि 3 अगस्त को पीएम मोदी की अध्यक्षता में होने वाली कैबिनेट बैठक में महंगाई भत्ते पर फाइनल मोहर लगाई जा सकती है। इसे 1 जुलाई 2022 से लागू किया जा सकता है, ऐसे में 1 महीने का एरियर भी दिया जा सकता है। हालांकि अभी तक सरकार की तरफ से कोई संकेत या पुष्टि नहीं की गई है। वही श्रम मंत्रालय ने महंगाई भत्ते (DA Calculation) के आधार वर्ष (Base Year) 2016 में बदलाव करते हुए मजदूरी दर सूचकांक (WRI-Wage Rate Index) की एक नई सीरीज जारी की है जो आधार वर्ष 2016=100 के साथ WRI की नई सीरीज 1963-65 के आधार वर्ष की पुरानी सीरीज की जगह लेगी।
DA Hike Calculation
- महंगाई भत्ता प्रतिशत = ((पिछले 12 महीनों के लिए अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (आधार वर्ष 2001=100) का औसत -115.76)/115.76)x100।
- अगर डीए में 4% का इजाफा होता है तो 38 फीसदी पहुंच जाएगा और अब 18,000 रुपए की बेसिक सैलरी पर कुल सालाना महंगाई भत्ते में कुल इजाफा 8640 रुपए होगा।56000 वाले कर्मचारी की सैलरी में 27312 का इजाफा होगा।
- अगर डीए 34% से बढ़कर 39% होता है तो 18,000 सैलरी वाले कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 10 हजार रुपये तक मिलेगा। अगर 6 फीसदी वृद्धि से 40% होगा तो कर्मचारियों की सैलरी में 41000 रुपये तक की बढ़ोतरी होगी। अगर न्यूनतम मूल वेतन 18,000 रुपये है तो 40% की दर से वार्षिक महंगाई भत्ते में कुल वृद्धि 12960 रुपये होगी ।
- अगर किसी कर्मचारी का मूल वेतन 56,900 रुपये है तो 6 प्रतिशत की बढ़ोतरी के बाद प्रति माह लगभग 3,414 रुपये की बढ़ोतरी होगी। 34 प्रतिशत के आंकड़े पर वर्तमान में प्राप्त डीए 19,346 रुपये प्रति माह की तुलना में 22,760 रुपये हो जाएगा।। वेतन में कुल वार्षिक वृद्धि 40,968 रुपये की होगी।कुल मिलाकर 56900 रुपए की बेसिक सैलरी वाले केंद्रीय कर्मचारियों को साल का 273120 रुपए महंगाई भत्ता का भुगतान होगा
- 18,000 रुपये के मूल वेतन के लिए डीए बढ़ोतरी 1,080 रुपये प्रति माह होगी, जिससे डीए राशि मौजूदा 6,120 रुपये प्रति माह से 7,200 रुपये प्रति माह हो जाएगी। 6 प्रतिशत की डीए बढ़ोतरी के मामले में कुल वृद्धि 12,960 रुपये सालाना होगी।
(यह आंकड़ें उदाहरण के तौर पर दर्शाए गए है इसमें बदलाव हो सकता है।)