कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज, सितंबर में बढ़ेगा 4% DA! एरियर के साथ मिलेंगे अन्य भत्ते, सैलरी में आएगा उछाल

Pooja Khodani
Updated on -
7th pay commisssion

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। केन्द्रीय कर्मचारियों (Central Employees Pensioners) और पेंशनरों के 4% महंगाई भत्ते के बढ़ने पर नई अपडेट आई है। AICPI-IW Index के जनवरी से जुलाई तक के आंकड़े जारी होने के बाद जल्द नया महंगाई भत्ते का लाभ मिलने वाला है। ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, महंगाई भत्ते का औपचारिक ऐलान 28 सितंबर को किया जाएगा, इसके बाद कर्मचारियों का कुल डीए 34% से बढ़कर 38% हो जाएगा। यह जुलाई से लागू होगा तो 2 महीने का एरियर मिलेगा। बढ़े हुए डीए की सैलरी का भुगतान अक्टूबर में किया जाएगा।

VIDEO: चंबल का बढ़ता जलस्तर, 200 से ज्यादा गांव पर मंडराया बाढ़ का खतरा

दरअसल, साल में 2 बार केन्द्रीय कर्मचारियों महंगाई भत्ता बढ़ाया जाता है। केन्द्र सरकार AICPI इंडेक्‍स के आधार पर महंगाई भत्ते की दरों को बढ़ाती है। श्रम एवं रोज़गार मंत्रालय ने जनवरी से जून 2022 तक के आंकड़े जारी कर दिए है, जिसमें इंडेक्स 0.2 प्वाइंट की तेजी के साथ 129.2 पर पहुंच गया , ऐसे में सितंबर में 47.68 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 68.52 लाख पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में 4% की वृद्धि होना तय माना जा रहा है।

वही आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक 2016 से केंद्र सरकार के पेंशनर्स को दिए जाने वाले महंगाई राहत (DR) में भी 1600% की वृद्धि दर्ज की गई है। वेतन के वास्तविक मूल्य में गिरावट की भरपाई के लिए महंगाई भत्ता दिया जाता है। वही पेंशन भोगियों को भी डीआर का लाभ उपलब्ध कराया जाता है। एक जुलाई 2016 से प्रभावी महंगाई राहत की दर मूल पेंशन परिवारिक पेंशन का 2% थी, हालांकि 1 जुलाई 2019 को यह बढ़कर 5% हो गई। जबकि 1 जुलाई 2021 को महंगाई राहत दर में 14% की बड़ी वृद्धि देखी गई, ऐसे में महंगाई दर में 2016 से 1600% वृद्धि की गई।

लाखों कर्मचारियों को सीएम का बड़ा तोहफा, 15 लाख तक मिलेगा लाभ, सितंबर में होगा एरियर का भुगतान

बता दे कि जुलाई 2021 में केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए डीए और डीआर को क्रमशः 17 प्रतिशत से बढ़ाकर 28 प्रतिशत किया गया था।इसके बाद अक्टूबर 2021 में फिर से केंद्र सरकार के कर्मचारियों ने महंगाई भत्ते में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी की, जिसके बाद कुल महंगाई भत्ता बढ़कर 31 प्रतिशत हो गया, जो जुलाई 2021 से प्रभावी था। वही बीते महीनों 3 प्रतिशत की वृद्धि के अब जनवरी 2022 से वेतनभोगियों को डीए और डीआर का भुगतान 34 प्रतिशत की दर से किया जा रहा है। अगर अब 4% और डीए बढ़ता है तो यह कुल 38% हो जाएगा।

3 भत्तों का भी मिलेगा लाभ

केंद्रीय कर्मचारियों का मंथली PF और ग्रेच्‍युटी की गणना बेसिक सैलरी और डीए से होती है, ऐसे में अगर महंगाई भत्ता बढ़ेगा तो PF और  Gratuity भी बढ़ेंगे। महंगाई भत्ते के साथ साथ कर्मचारियों को हाउस रेंट अलाउंस, ट्रैवल अलाउंस, प्रोविडेंट फंड (Provident Fund) सिटी अलाउंस और ग्रेच्युटी (Gratuity) में भी वृद्धि की जा सकती है।ट्रैवल अलाउंस को पे-मैट्रिक्स लेवल के आधार पर 3 वर्गों में बांटा गया है, इसमें शहरों और कस्बों को दो वर्गों में बांटा गया है। TA का कैलकुलेशन का फॉर्मूला देखें तो Total Transport Allowance = TA + [(TA x DA% )\/100] है।

38% DA Hike Calculation

  • किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी अगर 18,000 रुपये है, तो 38% के हिसाब से 6,840 रुपये का महंगाई भत्ता मिलेगा। इस तरह से उन्हें सालाना सैलरी 8,640 रुपये ज्यादा मिलेंगे।
  • किसी केंद्रीय कर्मचारी की प्रति महीने बेसिक सैलरी 20,000 रुपये है, तो 38% पर प्रति महीने रकम 800 रुपये बढ़कर 7,600 हो जाएगी। यानी कि आपको सालाना 9,600 रुपये का फायदा होगा । इस हिसाब से 20,000 रुपये बेसिक सैलरी वाले कर्मचारी का सालाना डीए 91,200 रुपये हो जाएगा।
  • अगर किसी की बेसिक सैलरी 31,550 रुपए है तो 4 फीसदी डीए बढ़ने पर 15,144 रुपए का लाभ मिलेगा।
  • अगर अधिकतम बेसिक सैलरी 56,900 रुपए पर देखें तो सालाना महंगाई भत्ते में कुल इजाफा 27312 रुपए होगा। मतलब मौजूदा DA के मुकाबले 2276 रुपए हर महीने बढ़ेंगे। उनका कुल सालाना DA 2 लाख 59 हजार 464 रुपए पहुंच जाएगा।
  • अगर केंद्र सरकार 4% डीए बढ़ाती है तो अभी 30 हजार रुपये बेसिक पाने वाले कर्मचारी को 38 फीसदी DA होने पर कुल महंगाई भत्‍ता 11,400 रुपये मिलेगा। यानी कर्मचारी के वेतन में सीधे तौर पर हर महीने 1,200 रुपये का इजाफा हो जाएगा और सालभर में कुल 14,400 रुपये ज्‍यादा वेतन मिलेंगे।

About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News