नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। केंद्रीय कर्मचारियों ( Central Government employees DA Hike) को इस महीने में बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है। केंद्र सरकार ने जून 2022 महीने का AICPI इंडेक्स जारी कर दिया है। यह मई के 129 के मुकाबले जून में 2 अंक की बढोतरी के साथ इंडेक्स 129.2 आ गया है, ऐसे में संभावना है कि अगस्त में कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में कम से कम 4% होना तय है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अगली कैबिनेट बैठक में नए डीए का ऐलान हो सकता है। हालांकि सरकार की तरफ से कोई पुष्टी नहीं की गई है।
MP के लाखों कर्मचारियों को CM का तोहफा, 3% महंगाई भत्ता बढ़ा, सितंबर में बढ़कर आएगी सैलरी
दरअसल, साल में दो बार केन्द्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ता है। पहली बढ़ोतरी हो चुकी है और दूसरी अगस्त में होने की संभावना है, यह AICPI-IW Index पर निर्भर करता है । श्रम एवं रोज़गार मंत्रालय ने जून 2022 के आंकड़े जारी कर दिए है, इसके तहत अखिल भारत उपभोक्ता मूल्य सूचकांक 0.2 अंक बढ़कर 129.2 अंकों के स्तर पर संकलित हुआ, ऐसे में 4% DA का बढ़ना तय है।
सरकारी कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज, अब मिलेगी ये खास सुविधा, प्रक्रिया शुरू, अगस्त से मिलेगा लाभ
वर्तमान में केन्द्रीय कर्मचारियों को 34% DA का लाभ मिल रहा है। अगर अगस्त में DA में 4% की वृद्धि होती है तो यह 38% पहुंच जाएगा। यह 1जुलाई 2022 से लागू किया जा सकता है, ऐसे में 2 महीने का एरियर भी मिलेगा।इससे करीब 50 लाख से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारियों और 65 लाख से ज्यादा पेंशनभोगियों को लाभ होगा। संभावना जताई जा रही है कि अगस्त के पहले सप्ताह में होने वाली कैबिनेट बैठक में मोदी सरकार द्वारा कर्मचारियों को नए डीए का तोहफा दिया जा सकता है।
38% पर किसकी कितनी बढ़ेगी सैलरी
- अगर किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 20,000 रुपये है, तो 4% डीए बढ़ोतरी से 800 रुपये बढ़ेंगे।
- अगर किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 1,8000 रुपये है, तो 34 फीसदी के हिसाब से उसे 6,120 रुपये डीए मिलता है। अगर DA 38 फीसदी हो जाता है, तो कर्मचारी को महंगाई भत्ते के तौर पर 6840 रुपये मिलेंगे। यानी उसे 720 रुपये अधिक मिलेंगे।
- यदि किसी कर्मचारी का 18 हजार के मूल वेतन है तो कर्मचारियों के दो माह के एरियर के भुगतान की बात करें तो यह 19,346 रुपए प्रति माह होगा।
- मिनिमम बेसिक सैलरी 18 हजार रुपये महीना है, डीए में 4 फीसदी बढ़ोतरी पर हर महीने 6,840 रुपये महंगाई भत्ते के रूप में मिलेंगे यानी कर्मचारियों को कम से कम 720 रुपये महीने का फायदा होने वाला है।साल में देखें तो उन्हें 8,640 रुपये का फायदा होगा।
- अगर अधिकतम बेसिक सैलरी 56,900 रुपए पर देखें तो सालाना महंगाई भत्ते में कुल इजाफा 27312 रुपए होगा। मतलब मौजूदा DA के मुकाबले 2276 रुपए हर महीने बढ़ेंगे। उनका कुल सालाना DA 2 लाख 59 हजार 464 रुपए पहुंच जाएगा।
(यह आंकड़े उदाहरण के तौर पर दर्शाए गए है, इसमें बदलाव हो सकता है।)