केरल के कोझिकोड में बड़ा विमान हादसा, रनवे से फिसला, 189 यात्री थे सवार

नई दिल्ली
केरल के कोझिकोड में एक बड़ा विमान हादसा हुआ है| एयर इंडिया का विमान केरल के कोझिकोड इंटरैनशल एयरपोर्ट (कारीपुर एयरपोर्ट) के पास क्रैश हो गया है। लैंडिंग के समय यह हादसा हुआ है| मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस विमान में 189 यात्री और 6 क्रू मेंबर बताये जा रहे हैं| हादसे के बाद राहत और बचाव के लिए टीमें पहुंच गई हैं। फायर ब्रिगेड और ऐम्बुलेंस की गाड़ियां घटनास्थल पर मौजूद हैं।  विमान दो टुकड़ों में टूट गया|

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हादसा भारी बारिश के बीच रात 7.45 पर हुआ|मौके पर मौजूद कर्मचारी बचाव कार्य में लगे हुए हैं| बताया जा रहा है कि एयर इंडिया एक्सप्रेस का यह विमान उतरते समय रनवे पर फिसल गया| यह विमान दुबई से यात्रियों को लेकर आ रहा था| मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस दुर्घटना में पायलट की मौत की खबर है| कई यात्रियों के घायल होने की सूचना है| मृतकों का आंकड़ा बढ़ने की संभावना है| फिलहाल घायलों और मृतकों की संख्या के बारे में कोई पुष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News