नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। लद्दाख (Ladakh) में भारत ने एक इंच जमीन भी नहीं खोई है। ये कहा है सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे (General MM Narwane) ने। लद्दाख में भारत और चीन की सेनाओं के पीछे हटने के बाद उन्होने ये बात कही है।
ये भी देखिये- पूर्व सांसद ने Rahul Gandhi के कुंवारेपन पर की विवादित टिप्पणी, कांग्रेस ने जताया विरोध
एक इंटरव्यू में सेनाध्यक्ष से सवाल किया गया था कि लद्दाख (Ladakh) में भारत और चीनी सेना के बीच डिसएंगेजमेंट प्रोसेस को किसकी जीत मानी जाए। इसके जवाब में जनरल एमएम नरवणे ने कहा कि भारतीय सेनाएं अपने स्थान पर हैं। पहले वो जहां थी अब भी वहीं हैं और हमने एक इंच जमीन भी नहीं खोई है। उन्होने कहा कि सैनिकों की तैनाती आमने सामने थी जिससे गड़बड़ी की आशंका थी। जवान अब अपने नजदीकी स्थायी ठिकाने पर चले गए हैं और इससे किसी भी तरह की गलतफहमी की आशंका कम हो गई है। उन्होने कहा कि इस घटनाक्रम को इस नजरिये से देखा जाना चाहिए कि ये स्थिरता के उद्देश्य को पूर्ण करता है। वहीं जमीन खोने के सवाल पर उन्होने कहा कि हमने कोई जमीन नहीं खोई है।