Audi Chaiwala : 60 लाख की ऑडी में खोला टी-स्टॉल, चाय पीने आते हैं सेलिब्रिटी

Audi Chaiwala : चाय के शौकीन जानते हैं कि इसका नशा मय से भी ज्यादा होता है। यही वजह है कि अपनी मनपसंद चाय पीने के लिए लोग कई किलोमीटर की यात्रा करने से भी गुरेज़ नहीं करते। सबकी पसंद अलग अलग होती है और हर शहर में चाय के ऐसे कई ठिये होते हैं जहां लोगों की भीड़ जुटती है। चाय ऐसी चीज है जो आपको फाइव स्टार होटल से लेकर सड़क किनारे किसी टपरी पर भी मिल जाएगी और हर जगह की खासियत कुछ अलग होगी। आज हम आपको ऐसे ही एक टी-स्टॉल पर ले चलते हैं।

पिछले कुछ दिनों से ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इसमें मुंबई के दो युवक अमित कश्यप और मन्नू शर्मा लोखंडवाला इलाके में चाय का स्टॉल लगाते हैं। अब आप पूछेंगे कि इसमें क्या खास बात है। ऐसे टी स्टॉल तो कदम कदम पर मिल जाएंगे। लेकिन क्या आपको कदम कदम पर कोई ऐसा टी स्टॉल मिलेगा जो किसी लग्जरी ऑडी कार (Audi) में खुला हो। जी हां..ये दोनों युवक करीब 60 लाख की ऑडी को टपरी बनाकर चाय बेच रहे हैं।

ये दोनों अपने घर से तैयार होकर वैसे ही निकलते हैं..जैसे कोई भी सामान्य व्यक्ति निकलता है। सड़क पर इनकी गाड़ी शान से चलती है क्योंकि वो कोई मामूली गाड़ी नहीं है। लेकिन किसी बड़े दफ्तर में पहुंचने की बजाय ये लोखंडवाला जाते हैं और वहां चाय का स्टॉल खोल लेते हैं। इन्होने अपने बिजनेस का नाम ऑन ड्राइव टी (On Drive Tea) दिया है। लेकिन लोग इन्हें ऑडी चायवाला (Audi Chaiwala) के नाम से पुकारते हैं। ये इतने फेमस हैं कि कई बार इनके स्टॉल पर सोनू सूद, कृष्णा अभिषेक जैसे सेलेब्रिटी भी चाय पीने आते हैं। तो अब अगर आप भी कभी वहां से गुज़रें तो इस लग्जरी टी स्टॉल पर एक कप चाय जरुर पीजिएगा।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।

Other Latest News