शिक्षकों-कर्मचारियों के तबादले पर लगी रोक, विभाग में जारी किया आदेश, करना होगा इंतजार

Kashish Trivedi
Published on -
employees transfer

Employees Transfer, Teachers Transfer : शिक्षकों को एक बार फिर से तबादले के लिए इंतजार करना पड़ेगा। सरकार द्वारा शिक्षकों और शिक्षकेतर कर्मचारियों के तबादले पर रोक लगा दी गई है। किसी भी शिक्षक और कर्मचारियों के पद स्थापना और प्रतिनियुक्ति पर भी रोक लगी हुई है। यह रोक क्षेत्रीय कार्यालय के कर्मियों पर भी लागू होगी। शनिवार को इस संबंध में आदेश जारी किया गया है।

बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के पाठक के निर्देश पर माध्यमिक शिक्षा निदेशक कन्हैया प्रसाद की ओर से आदेश जारी किया गया है। इस आदेश के माध्यम से शिक्षा विभाग के सभी क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक और जिला शिक्षा पदाधिकारी के तबादले नवीन पदस्थापन सहित प्रतिनियुक्ति के आधार को फिलहाल स्थगित किया गया है।

ऐसे में चार लाख से अधिक शिक्षक सहित 1600 कर्मचारी को तबादले के लिए इंतजार करना पड़ सकता है। आदेश में स्पष्ट किया गया है की क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक के कार्यालय और जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के द्वारा बड़ी संख्या में लिपिको और शिक्षकों की स्थानांतरण-प्रति नियोजन किया जाता है। जिसके चलते विद्यालय का पठन पाठन और कार्यालय कार्य प्रभावित होता है।

भविष्य में राजकीय, राजकीयकृत, परियोजना, उत्क्रमित, मध्य और माध्यमिक तथा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक और कर्मचारियों सहित क्षेत्रीय कार्यालय के कर्मचारियों के स्थानांतरण और प्रतिनियुक्ति पर अगले आदेश तक रोक लगाई गई है। ऐसे में इन कर्मचारियों को तबादले का लाभ नहीं मिल सकेगा। वही तबादले के लिए उन्हें लंबा इंतजार करना पड़ सकता है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News