Bank holiday: फरवरी का महीने धीरे धीरे खत्म होने वाला है। अब कुछ ही दिन इस महीने के बाकी है इसके बाद मार्च का महीना शुरू होने वाला है। दरअसल ऐसे में यदि आपको बैंक से रिलेटेड कुछ जरूरी काम करवाना है तो आपको कोशिश करना चाहिए की आप बैंक हॉलिडे से अवगत रहे। दरअसल मार्च में त्योहारों और वीक ऑफ के चलते तकरीबन 14 दिन बैंक हॉलिडे होने वाले है। ऐसे में किस दिन बैंक का हॉलिडे रहेगा यह आपको जानकारी होना चाहिए।
25 मार्च को होली की छुट्टी:
दरअसल जानकारी के अनुसार मार्च के महीने में 5 रविवार के साथ साथ दुसरे और चौथे शनिवार के अलावा भी 7 दिन बैंकों में कामकाज नहीं होने वाला है। दरअसल मार्च के महीने में 25 मार्च को होली की छुट्टी रहने वाली है। जिसके चलते इस दिन बैंक हॉलिडे रहेगा। अगर ऐसे में अगले महीने बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम आप करवाना चाहते है तो इन छुट्टियों के दिनों से अवगत रहकर आपको बैंक जाना चाहिए। इसीलिए इस लिस्ट में आप देख सकते है की किन-किन दिन मार्च के महीने में बैंक हॉलिडे होने वाले है।
शेयर बाजार में 9 दिन की रहेगी छुट्टी:
हालांकि इस दौरान आप ऑनलाइन बैंकों से जुड़े काम कर सकेंगे। दरअसल आप ऑनलाइन बैंकिंग और ATM के जरिए पैसे का लेनदेन कर पाएंगे। इसलिए छुट्टी का असर ऑनलाइन सुविधाओं पर नहीं पड़ेगा। दरअसल इसी दौरान आने वाले मार्च के महीने में शेयर बाजार में भी 9 दिन तक कारोबार नहीं हो पाएगा। दरअसल इसमें 7 दिन शनिवार और रविवार को कारोबार नहीं होगा। इसके साथ ही 25 मार्च को होली और 29 मार्च को गुड फ्राइडे पर भी बाजार बंद रहेगा।