इन 5 बैंकों में लॉकर लेने से पहले जान लें नियम, वरना भुगतना पड़ेगा ज्यादा चार्ज

Manisha Kumari Pandey
Published on -

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। क्या आपका किसी बैंक में लॉकर है या फिर आप बहुत जल्द किसी बड़े बैंक में लॉकर लेने की तैयारी कर रहे हैं। आपकी प्लानिंग जो भी हो, एक बात जान लेना आपके लिए बहुत जरूरी है। अपने जरूरी डॉक्यूमेंट्स कीमती ज्वैलरी के लिए लोग अक्सर लॉकर लेना पसंद करते हैं। आप जिस भी बैंक में लॉकर लें वहां आपको हर साल उसका किराया देना होता है। जो आमतौर पर फिक्स डिपोजिट के इंटरेस्ट से चला जाता है। अगर ऐसा नहीं है तो आपको जरूरत से ज्यादा चार्ज देना होता है। इसलिए ये जान लेना जरूरी है कि कौन सा बैंक किस नियम के तहत आपको लॉकर दे रहा है।

एसबीआई

एसबीआई की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक लॉकर का चार्ज उसके साइज और शहर के आधार पर जमा करना होगा. ये चार्ज पांच सौ से तीन हजार तक हो सकता है. ज्यादा बड़े शहरों में लॉकर रखने का चार्ज और भी ज्यादा हो सकता है. मेट्रो सीटीज में ये शुल्क चार हजार से लेकर 12 हजार रुपये तक हो सकता है। एक बार एसबीआई में लॉकर खुलने के बाद आप साल में बारह बार उसे मुफ्त में ऑपरेट कर सकते हैं. इससे ज्यादा बार ऑपरेट करने के लिए आप को शुल्क देना होगा जो सौ रूपये और जीएसटी समेत चुकाना होगा।

यह भी पढ़े… Realme 9 Pro+ Free Fire इस दिन होगा लॉन्च! जाने स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

एचडीएफसी

इस बैंक की साइट पर दर्ज जानकारी के मुताबिक आपको यहां एक्स्ट्रा स्मॉल से लेकर बड़े आकार के लॉकर ले सकते हैं।  एचडीएफसी ने भी लॉकर और शहर के अनुसार चार्ज अलग अलग रखे हैं। अगर हम एक्स्ट्रा स्मॉल साइज के लॉकर की बात करें तो बड़े शहरों में शुल्क 1350 रखा गया है। छोटे शहरों में 11 सौ जबकि गांवों में ये शुल्क सालाना 550 रुपए है। लॉकर और शहर का साइज बढ़ने के साथ शुल्क भी हाई होता जाता है। जो 850 रुपये से लेकर 20 हजार रुपये तक है। 9 हजार से 20 हजार का स्लैब सबसे बड़े आकार के लॉकर के लिए है।

एक्सिस बैंक

एक्सिस बैंक के लॉकर भी शहर और आकार के अनुसार 27 सौ रुपये से 10 हजार 8 सौ रुपये तक मिल जाएंगे। हालांकि बैंक ने फ्री विजिट साल में सिर्फ तीन ही दी हैं। इसके बाद सौ रुपये और साथ में जीएसटी अदा करना होगा।

आईसीआईसीआई बैंक

आईसीआईसीआई बैंक में लॉकर लेने से पहले वहां खाता खुलवाना जरूरी है। उसके बाद हर साल एडवांस किराया जमा करना होगा। लॉकर का ये किराया शहर और आकार के अनुसार 12 सौ से 22 हजार तक हो सकता है। एक अतिरिक्त सुविधा ये है कि पांच किराएदार मिलकर एक लॉकर ले सकते हैं। जिससे शुल्क पांच के बीच बंट जाएगा।

पीएनबी

पीएनबी ने हाल में लॉकर के किराए तय किए हैं। जो 1250 से लेकर दस हजार रूपये तक हैं। एसबीआई की तरह पीएनबी भी साल में 12 फ्री विजिट दे रहा है। इसके बाद सौ रूपये और जीएसटी अलग से अदा करना होगा।


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है।अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"

Other Latest News