कर्मचारियों-पेंशनरों का 4% डीए बढ़ा, अब मिलेगा 46% डीए का लाभ, 3 महीने का एरियर, जानें नवंबर से कितनी बढ़ेगी सैलरी-पेंशन? देखें कैलकुलेशन

Pooja Khodani
Published on -
salary news

7th Pay Commission DA Hike 2023 : केन्द्र की मोदी सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों को दशहरे से पहले बड़ा तोहफा दे दिया है।मोदी सरकार ने एक बार फिर केन्द्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों के महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में 4 फीसदी की वृद्धि की है। नई दरें 1 जुलाई 2023 से लागू होंगी, ऐसे में कर्मचारियों और पेंशनरों को जुलाई अगस्त और सितंबर का एरियर भी मिलेगा। बढ़ा हुआ डीए और एरियर का भुगतान अक्टूबर के साथ किया जाएगा, जो नवंबर में खाते में आएगी। इसके साथ ही भत्तों में भी इजाफा होगा।

बुधवार को कैबिनेट ने दी थी मंजूरी

दरअसल, हाल ही में बुधवार को पीएम नरेन्‍द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केन्‍द्रीय कैबिनेट बैठक में केन्द्रीय कर्मचारियों को 01 जुलाई 2023 से महंगाई भत्ते (DA Hike) और पेंशनभोगियों को महंगाई राहत (DR Hike) की एक अतिरिक्त किस्त जारी करने की मंजूरी दे दी है जो मूल्य वृद्धि की भरपाई के लिए मूल वेतन/पेंशन की 42 प्रतिशत की मौजूदा दर पर 4 प्रतिशत की वृद्धि का प्रतिनिधित्व करता है। यह बढ़ोतरी स्वीकृत फॉर्मूले के मुताबिक है, जो 7वें केंद्रीय वेतन आयोग की सिफारिशों पर आधारित है। महंगाई भत्ता और महंगाई राहत दोनों के कारण राजकोष पर संयुक्त प्रभाव प्रति वर्ष 12,857 करोड़ रुपये होगा। इससे केन्‍द्र सरकार के करीब 48.67 लाख कर्मचारियों और 67.95 लाख पेंशनभोगियों को फायदा होगा।

AICPI Index से तय होती है डीए की दरें, ऐसे होता है कैलकुलेशन

बता दे कि केंद्रीय कर्मचारियों को मिलने वाले महंगाई भत्ते में सरकार साल में दो बार संशोधन करती है, जिसका लाभ उन्हें पहली जनवरी और पहली जुलाई से दिया जाता है, जो की AICPI Index के छमाही के आंकडों पर निर्भर करता है।वही डीए की कैलकुलेशन बेसिक वेतन के आधार पर की जाती है, ऐसे में डीए में बढ़ोतरी से कर्मचारियों की टेक-होम सैलरी बढ़ जाएगी।इसका लाभ 1 करोड़ से अधिक कर्मचारियों पेंशनरों को मिलेगा।

केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए डीए इस आधार पर कैलकुलेट होता है- {पिछले 12 महीनों का औसत ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स ( बेस ईयर-2001=100-115.76/115.76}X100।सेंट्रल पब्लिक सेक्टर के कर्मचारियों के लिए फॉर्मूला इस तरह है- { 3 महीनों का ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स का औसत ( बेस ईयर-2001=100-126.33/126.33}X100।

46% DA होने पर कितनी बढ़ेगी सैलरी/पेंशन, देखें पूरा हिसाब

  1. यदि कर्मचारी को 18,000 रुपये बेसिक-पे मिलता है, तो कर्मचारी का महंगाई भत्ता फिलहाल 42 फीसदी के हिसाब से 7,560 रुपये होता है, वहीं 46 फीसदी के हिसाब ये बढ़कर 8,280 रुपये हो जाएगा यानि सीधे तौर पर 720 रुपये का इजाफा देखने को मिलेगा।
  2. यदि कर्मचारी की मौजूदा सैलेरी 50,000 रुपये है तो उसे फिलहाल 42 फीसदी के हिसाब से हर माह 21,000 रुपये मिल रहा है, वही डीए के 46 फीसदी होने के बाद 23,000 रुपये महंगाई भत्ता प्रति महीने मिलेगा। यानि अब हर महीने 52,000 रुपये वेतन मिलेगा।इसका मतलब है ये हुआ कि कि सालाना आधार पर 24,000 रुपये का सालाना लाभ मिलेगा।
  3. 56,900 रुपये सैलरी वाले कर्मचारियों को डीए 46 प्रतिशत होने पर 26,174 रुपये तक सालाना बढ़ने का अनुमान , इसलिए उच्च मूल वेतन वाले लोग 27,312 रुपये की वार्षिक वेतन वृद्धि की उम्मीद कर सकते हैं।
  4. यदि कर्मचारी को प्रति माह 30,000 रुपये का वेतन मिलता है, तो उसे 42 फीसदी की दर से 12,600 रुपये डीए और 46 प्रतिशत होने पर 13,800 रुपये सालाना डीए मिलेगा, जिससे उसका मासिक वेतन 1200 रुपये बढ़ जाएगा।
  5. किसी कर्मचारी को 50,000 रुपये वेतन मिलता है तो उसे एरियर के तौर पर 6,000 रुपये, एक लाख वेतन पाने वालों को 12,000 रुपये एरियर मिलेगा और 2 लाख रुपये महीने वेतन पाने वालों को 24,000 रुपये अतिरिक्त एरियर मिलेगा।
  6. कर्मचारी को हर महीने 1 लाख रुपये का वेतन मिलता है तो डीए के 46 फीसदी होने के बाद 46,000 रुपये महंगाई भत्ता मिलेगा यानि हर महीने 4,000 रुपये ज्यादा वेतन मिलेगा यानि अब 1.04 लाख रुपये वेतन मिलेगा । सालाना आधार पर 48,000 रुपये का लाभ कर्मचारियों को होगा। वही 2 लाख रुपये वाले को 46फीसदी होने पर 92,000 रुपये महंगाई भत्ता मिलेगा, यानि हर महीने अतिरिक्त 8,000 रुपये वेतन मिलेगा, अब हर महीने 2.08 लाख रुपये वेतन मिलेगा।
  7. यदि किसी पेंशनर्स का 20000 रुपये पेंशन मिलता है तो महंगाई राहत के 46 फीसदी किए जाने के बाद 9200 रुपये महंगाई राहत मिलेगी, यानि हर महीने मिलने वाले पेंशन में 800 रुपये की बढ़ोतरी होगी और 20,800 रुपये पेंशन मिलेगा।
  8. अगर किसी पेंशनधारक को हर महीने 50,000 रुपये पेंशन मिल रहा है तो महंगाई राहत के 46 फीसदी होने के बाद बढ़ने के बाद अब 23000 रुपये महंगाई भत्ता मिलेगा, यनि 2000 रुपये का अतिरिक्त फायदा होगा और अब 52000 रुपये पेंशन मिलेगा।
  9. एक लाख पेंशन वाले पेंशनरों को महंगाई भत्ते के 46 फीसदी होने के बाद 46,000 रुपये महंगाई राहत मिलेगी,यानि हर महीने 4,000 रुपये ज्यादा पेंशन मिलेगा, यानि अब 1.04 लाख रुपये पेंशन हर महीने आया करेगा।

(यह आंकड़े उदाहरण के तौर पर दर्शाए गए है, इसमें बदलाव भी हो सकता है, वही भत्तों के जोड़ने के बाद यह राशि बढ़ भी सकती है)


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News