भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। पश्चिम बंगाल में चार चरणों का मतदान हो जाने के बाद ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) को एक और बड़ा झटका लगा है। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्र (Narottam Mishra) के सामने टीएमसी (TMV) के वरिष्ठ नेता आलोक दास (Alok Das) सहित सैकड़ों कार्यकर्ता बीजेपी (BJP) में शामिल हो गए हैं।
ये भी देखिये – ममता बनर्जी की चुनाव आयोग से मांग- “बचे हुए चार चरण के चुनाव एक साथ कराएं”
बता दें कि पश्चिम बंगाल में चार चरण के चुनाव होने बाकी है। इसी बीच जिला पश्चिम वर्धमान की जमुरिया विधानसभा से टीएमसी को बड़ा झटका लगा है। नरोत्तम मिश्रा की अगुवाई में यहां तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आलोक दास ने बीजेपी जॉइन कर ली। डॉ नरोत्तम मिश्र ने उन्हें भाजपा की सदस्यता दिलाई। इस मौके पर जमुरिया विधानसभा भाजपा प्रत्याशी तपस राय भी उपस्थित रहे। आलोक दास के साथ बड़ी संख्या में टीएमसी कार्यकर्ता भी बीजेपी में शामिल हुए। इस मौके पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि टीएमसी में भगदड़ का माहौल है। मैं आलोक दास एवं उनके साथ सैकड़ों कार्यकर्ताओं का खुले दिल से स्वागत करता हूं कि आप सभी राष्ट्रहित की विचारधारा के साथ लगातार जुड़ रहे हैं। उन्होने कहा कि बीजेपी मोदीजी के नेतृत्व में प्रचंड बहुमत के साथ पश्चिम बंगाल में सरकार बनाने जा रही है।
टीएमसी को एक और बड़ा झटका, वरिष्ठ नेता आलोक दास सहित सैकड़ों टीएमसी कार्यकर्ताओं ने भाजपा का दामन थामा pic.twitter.com/T6KSFCxjdx
— MP Breaking News (@mpbreakingnews) April 15, 2021