नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। घूमने के शौकीनों के लिए भारतीय रेल एक सुविधाजनक साधन है। IRCTC से घर बैठे ही व्यक्ति टिकट बुक कर लेता है, रेलवे स्टेशन की लम्बी लाइन और भीड़ से उसे मुक्ति मिल जाती है। लेकिन आपको ये भी याद रखना होगा कि IRCTC सुविधाओं के साथ साथ ट्रेन टिकट के नियमों में भी समय समय पर बदलाव करता है।
यहाँ हम आपको IRCTC (Indian Railway Catering and Tourism Corporation) द्वारा हाल ही में किये गए एक बड़े बदलाव के बारे में बताने जा रहे हैं। ये बदलाव हुआ है ट्रेन टिकट बुकिंग प्रोसेस में (IRCTC Ticket Booking Process)। अब यात्री को ट्रेन का टिकट बुक करते समय IRCTC को अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी वेरिफाई कराना जरूरी होगा। यदि आप ऐसा नहीं करते हैं तो टिकट बुक नहीं होगा।

ये भी पढ़ें – Shivraj Cabinet Meeting : पुलिसकर्मियों के लिए बड़ा निर्णय, इन प्रस्तावों को मिली मंजूरी, 2 किस्त में उपलब्ध होगी राशि
यहाँ आपको बता दें कि टिकट बुक कराते समय मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी वेरिफाई कराने की शर्त ऐसे यात्रियों के लिए लागू होगी जिन्होंने कोरोना काल में IRCTC से ट्रेन का टिकट बुक नहीं किया।