नई दिल्ली। .भाजपा ने गुरुवार को लोकसभा चुनाव के लिये अपने 184 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी जिसमें प्रमुख उम्मीदवारों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वाराणसी से और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की जगह गांधीनगर से चुनाव लड़ेंगे| भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी का नाम पहली सूची में नहीं होने से उनकी चुनावी राजनीति समाप्त होने के कयास लगाये जा रहे हैं | भाजपा ने गांधीनगर सीट से अपने अध्यक्ष अमित शाह को उतारा है| आडवाणी के अलावा बी सी खंडूरी जैसे नेताओं को टिकट नहीं दिये जाने से ऐसा लगता है कि पार्टी ने चुनावी राजनीति से अपने कई पुराने दिग्गजों को दूर रखने का फैसला कर लिया है. पार्टी नेतृत्व के ऐसे कदम की संभावना के मद्देनजर कलराज मिश्र और भगत सिंह कोशियारी जैसे वरिष्ठ नेताओं ने आगामी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा की थी|जानिए किस राज्य की कितनी सीट फाइनल हुई –
यूपी में इन सांसदों के कटे टिकट
उत्तर प्रदेश के 28 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया गया है| पार्टी ने इनमें से अपने छह वर्तमान सांसदों के टिकट काट दिए हैं| मोदी सरकार में कृषि राज्यमंत्री और शाहजहांपुर से लोकसभा सांसद कृष्णा राज का टिकट काटकर अरुण सागर को प्रत्याशी बनाया गया है. वहीं आगरा से वर्तमान सांसद और अनसूचित जाति के अध्यक्ष रामशंकर कठेरिया का टिकट काटकर प्रदेश सरकार के मंत्री एस.पी. बघेल को प्रत्याशी बनाया गया है. संभल के सांसद सतपाल सैनी का टिकट काट कर परमेश्वर सैनी को उम्मीदवार बनाया गया है. इसी प्रकार हरदोई से अंशुल वर्मा का टिकट काटकर जय प्रकाश रावत को उम्मीदवार बनाया गया है. मिश्रिख सांसद अंजूबाला की जगह अशोक रावत को टिकट दिया गया है. फतेहपुर सीकरी से सांसद चौधरी बाबूलाल का टिकट काट कर राजकुमार चहर को टिकट दिया गया. जिन 6 लोगों का टिकट कटा है उनमें से 4 अनुसूचित जाति और 2 अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) से हैं|
उत्तप्रदेश (28 सीट)
यूपी की 28 सीट फाइनल हुई हैं। वाराणसी से नरेंद्र मोदी ही चुनाव लड़ेंगे। वहीं अमेठी में राहुल गांधी के खिलाफ एक बार फिर स्मृति ईरानी होंगी। मथुरा से फिर हेमा मालिनी को टिकट मिला है। मौजूदा 6 सांसदों के टिकट कटे हैं।