नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। उत्तर प्रदेश में 260 प्लस सीटों पर बढ़त के साथ भाजपा की जीत निश्चित हो गई है इसके साथ ही योगी आदित्यनाथ भाजपा के लखनऊ दफ्तर पहुंच चुके हैं बीजेपी (BJP) नेताओं ने अपने इस दूल्हे को गुलाल से रंग दिया योगी के चेहरे पर जीत की खुशी देखते ही बन रही थी उन्होंने यहां जमकर गुलाल उड़ाया।
यह भी पढ़े…NTPC Recruitment 2022 : 60 पदों पर निकली भर्ती, जानिए योग्यता और वेतन
हम आपको बता दें कि सीएम योगी के दफ्तर पहुंचने पर भारत माता की जय और वंदे मातरम् के नारों से भाजपा कार्यालय गूंज रहा था सभी ने जमकर स्वागत किया और योगी जी ने कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया साथ ही विक्ट्री साइन दिखाकर हाथ जोड़ा, सीएम योगी ने जोरदार जीत के बाद जय श्री राम का नारा लगाया और पीएम नरेंद्र मोदी को धन्यवाद किया। सीएम ने कहा कि हमारी सरकार ने गरीबों के लिए काम किया और जनता उसका इनाम दिया।
https://twitter.com/BJP4UP/status/1501911965761175557
यह भी पढ़े…प्रेमिका की बहन से नाराज प्रेमी ने की ऐसी हरकत की पुलिस को करना पड़ा गिरफ्तार
आगे उन्होंने ने कहा- उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा राज्य है और इस पर विशेष रूप से पूरे देश और दुनिया की निगाहें थी मगर यूपी की जनता ने दशकों के इतिहास को बदलते हुए भाजपा को प्रदेश में दोबारा सत्ता पर बैठाया है इसके लिए उत्तर प्रदेश की जनता जनार्दन का हृदय से आभार। भाइयों बहनों पहली बार 7 चरणों में हुए उत्तर प्रदेश विधानसभा के चुनाव शांति पूर्ण तरीके से संपन्न हुए। मतगणना के बारे में जो भ्रामक प्रचार पिछले दो-तीन दिनों से चलाए जा रहे थे। उत्तर प्रदेश की जनता की ताकत ने उस भ्रामक प्रचार को झुठलाते हुए भारतीय जनता पार्टी को प्रचंड बहुमत से विजयी बनाया है।
यह भी पढ़े…MP News: बिजली बिल बकाया रखने पर सख्त एक्शन, शहर में 8 दुकानें हुई बंद
बता दें कि इस वक्त यूपी में होली का माहौल चल रहा है कुछ ही दिनों बाद होली मनाई जाने वाली है उससे पहले ही आज बीजेपी ऑफिस में खूब होली खेली गई, सीएम योगी आदित्यनाथ को भी गुलाल लगाया गया और उन्होंने यहां जमकर गुलाल उड़ाया।
यह भी पढ़े…बोर्ड परीक्षा के दौरान गेट में ड्यूटी पर तैनात प्यून जब मोबाईल में पॉर्न मूवी देखते हुए मिला
उत्तर प्रदेश में सुशासन के लिए किए जाने वाले हर प्रयास में प्रधानमंत्री जी का सहयोग और निर्देश मिलता रहा है। आज सभी के सहयोग से भाजपा को प्रचंड बहुमत मिला है और देश के सबसे बड़े राज्य में प्राप्त हुआ है। सीएम योगी ने हा कि यह प्रचंड बहुमत भाजपा के राष्ट्रवाद, विकास और सुशासन के मॉडल को उत्तर प्रदेश की 25 करोड़ जनता का आशीर्वाद हैं। इस आशीर्वाद को स्वीकार करते हुए हम लोगों की आकांक्षाओं के अनुरूप सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबके प्रयास को आगे बढ़ाना होगा साथी ही इस पर हमें खरा उतरना होगा, हमें यह जिम्मेदारी मिली है। जब मोदी जैसा नेता होता है तो ऐसा प्रचंड बहुमत हासिल होता है। मोदी जी के नेतृत्व और मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश एक बार फिर नंबर वन बनेगा।