बोम्मई के मंत्री ईश्वरप्पा देंगे इस्तीफा, प्रेस कांफ्रेंस कर दी यह जानकारी

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। कर्नाटक से एक बड़ी खबर आ रही है कि बसवराज बोम्मई सरकार के मंत्री केएस ईश्वरप्पा (ks eshwarappa) कल यानी शुक्रवार को अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं। बताया जा रहा है कि उनके खिलाफ उडुपी पुलिस द्वारा सरकारी परियोजनाओं में शामिल एक ठेकेदार की मौत (Contractor death case) की कथित आत्महत्या मामले के बाद चर्चा में आए मंत्री ईश्वरप्पा ने गुरुवार को कहा कि वह कल मुख्यमंत्री को अपना इस्तीफा दें देंगे। इससे पहले कर्नाटक के मुख्यमंत्री बासवराज बोम्मई (Basavaraj Bommai) ने कहा कि विवादो में घिरे मंत्री ईश्वरप्पा फिलहाल सरकार में बने रहेंगे।

यह भी पढ़े…आलिया भट्ट का ब्राइडल लुक दिखा सबसे अलग, जानिए कैसे पा सकते हैं ऐसा सिंपल यट ब्यूटीफुल स्टाइल


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”