हरदोई, डेस्क रिपोर्ट। उत्तर प्रदेश (UP) के हरदोई (Hardoi) से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां पर कानपुर से बरेली की ओर जा रहा एक ट्रक कीचड़ में फंस गया और थोड़ी देर बाद ट्रक के कंटेनर से नोट के बंडल बाहर गिरने लगे। इस तरह से नोटों के बंडल से भरे ट्रक को देखकर पूरे इलाके में खलबली मच गई। वहां से निकल रहे वाहन रुक कर यह माजरा देखने लगे। भीड़ इकट्ठी होने के बाद सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची तो सारे मामले की जानकारी सामने आई।
बता दें की हरदोई के बेहटा में यह ट्रक कीचड़ में फंस गया था। ड्राइवर ने ट्रक को निकालने की बहुत कोशिश की लेकिन ट्रक बाहर नहीं आ रहा था। अचानक ही ट्रक में रखे नोटों के बंडल बाहर गिरने लगे, जिन्हे देखकर लोग चौंक गए। हालांकि, यह नोटों के बंडल नहीं थे बल्कि कतरन थी जिन्हें बरेली पहुंचाया जा रहा था। अचानक से देखने पर लोगों को यह लगा कि ट्रक में कैश भरा हुआ है।
Must Read- आज उज्जैन में है पुजारियों का महाकुंभ, CM शिवराज भी होंगे शामिल
ट्रक में नोटों के बंडल भरे होने की जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की तो सामने आया है यह नोटों के बंडल नहीं कतरन हैं जिन्हें बरेली ले जाया जा रहा है। आरबीआई के अधिकारियों ने भी इस बात की पुष्टि की। इसके बाद ट्रक को कीचड़ से निकालकर बरेली के लिए रवाना कर दिया गया।
घटना के बारे में पुलिस अधिकारियों ने जानकारी दी कि ट्रक में नोटों की कतरन के बंडल थे। कीचड़ में फंस जाने की वजह से यह कतरन बाहर गिर गई। ग्रामीणों को लगा कि यह नोट के बंडल है और उन्होंने हंगामा करते हुए सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने आरबीआई के अधिकारियों से बात कर ट्रक को कीचड़ से निकालकर रवाना कर दिया है।