CBSE Veer Gatha Project 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में स्कूल प्राचार्य और प्रमुखों को वीर गाथा प्रोजेक्ट को लेकर अहम नोटिस जारी किया है। बता दें रक्षा मंत्रालय ने शिक्षा मंत्रालय के सहयोग में वीर गाथा 4.0 प्रोजेक्ट को लॉन्च कर दिया है इस कार्यक्रम के तहत वीरता पुरुस्कार विजताओं की बहादुरी और उनकी कहानियों को लेकर अलग-अलग छात्रों के लिए आयोजित की जाएगी।
वीर गाथा प्रोजेक्ट की स्थापना 2021 में की गई थी। जिसका उद्देश्य वीरता पुरुस्कार विजताओं (Gallantry Awardees) का विवरण प्रसारित करना है। ताकि वीरता पुरस्कार विजेताओं की कहानियों के माध्यम से छात्रों में देशभक्ति की भावना को जगाया जा सके। इस प्रोजेक्ट के तहत छात्र विभिन्न मीडिया के माध्यम से विभिन्न परियोजनाओं को तैयार करते हैं। कार्यक्रम 4 श्रेणियों में आयोजित होगा। प्रथम श्रेणी कक्षा 3 से 5, दूसरी कक्षा 6 से 8, तीसरी कक्षा 9 से 10 और चौथी कक्षा 11 हैं। राष्ट्रीय स्तर पर कुल 100 विजेताएं होंगे। हर श्रेणी में से 25 विजेताओं के नाम घोषित किए जाएंगे। राज्य स्तर में 8 और जिला स्तर में 4 विजेता होंगे।
इन गतिविधियों का होगा आयोजन, सीबीएसई ने दिया सुझाव (CBSE Circular)
सीबीएसई ने कार्यक्रम को लेकर कुछ गतिविधियों और विषयों का सुझाव दिया है। टाइमलाइन भी जारी कर दी है। वर्चुअल/फेस टू फेस जागरूकता कार्यक्रम का वेन्यू और समय जल्द ही बोर्ड जारी करेगा। । कक्षा तीन से लेकर 5 तक कविता, 150 शब्दों का अनुच्छेद, पेंटिंग ड्राइंग जैसी गतिविधियों का आयोजन होगा। कक्षा 6 से लेकर 8 के लिए कविता, 300 शब्दों का अनुच्छेद, पेंटिंग ड्राइंग, मल्टीमीडिया प्रस्तुति जैसे गतिविधिययां होंगी। 9वीं से दसवीं के लिए कविता, 750 शब्दों का निबंध, पेंटिंग, ड्राइंग, मल्टीमीडिया प्रस्तुति और कक्षा 11 से 12 के लिए कविता, 1000 शब्दों का निबंध, पेंटिंग, ड्राइंग और मल्टीमीडिया प्रस्तुति जैसी ऐक्टिविटी होगी। इसके अलावा बोर्ड ने 3 टॉपिक का सुझाव भी दिया है।
टाइमलाइन भी जारी (Veer Gatha Project 4.0 Timeline)
17 सितंबर से लेकर 5 अक्टूबर तक वीरता पुरस्कार विजेताओं ले साथ स्कूलों का वर्चुअल या फेस टू फेस बातचीत का आयोजन होगा। उपरोक्त विषयों पर गतिविधियों का आयोजन स्कूल खुद करेंगे। 17 सितंबर से लेकर 15 अक्टूबर तक स्कूल स्तर पर गतिविधियों के संचालन के बाद स्कूल को प्रत्यक्ष श्रेणी से एक सर्वश्रेष्ठ प्रविष्टि यानी स्कूल से कुल चार प्रविष्टियों में MyGov पोर्टल पर अपलोड कर की जाएगी। वहीं 17 अक्टूबर से लेकर 10 नवंबर तक स्कूल द्वारा प्रस्तुत प्रविष्टियों का जिला स्तरीय मूल्यांकन होगा।