नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट।Coronavirus. केन्द्र सरकार (Central Government) ने बड़ा फैसला लिया है। कोरोना के घटते आंकड़ों के बाद 2 साल बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और गृह मंत्रालय (Union Ministry of Health and Ministry of Home Affairs) ने सभी प्रतिबंध को हटाने का फैसला किया है, हालांकि फेस मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंस का पालन करना पहले की तरह जारी रहेगा।इसके लिए केन्द्र सरकार ने आपदा प्रबंधन अधिनियम हटा लिया है। इसके तहत 31 मार्च 2022 से कोरोना को लेकर लगाई गई सभी पाबंदियां हटा ली जाएंगी।
कर्मचारियों को जल्द मिलेंगे 3 बड़े तोहफे! सैलरी में आएगा 50 हजार से 2 लाख तक उछाल, जानें कैसे?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने एक आदेश में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को कोविड रोकथाम उपायों के लिए डीएमए अधिनियम 2005 (Disaster Management Act) के तहत जारी सभी दिशानिर्देश वापस लेने पर की बात कही है।वही राज्य/केंद्र शासित प्रदेश ऐसे SOP/सलाह का पालन करना जारी रख सकते हैं, जो समय-समय पर MoHFW द्वारा कोविड रोकथाम उपायों, टीकाकरण और अन्य संबंधित पहलुओं के लिए जारी किए जा रहे हैं।वही आदेश 31 मार्च को समाप्त होने के बाद गृह मंत्रालय द्वारा कोई और आदेश जारी नहीं किया जाएगा।
इस फैसले से संकेत मिल रहे है कि देश में कोरोना की तीसरी लहर समाप्ति की ओर है। वर्तमान में देश में 23,913 एक्टिव केस और पॉजिटिविटी रेट 0.28 फीसदी है। बुधवार को भारत में कोरोना के 1,778 नए केस दर्ज हुए और 62 मरीजों की मौत हुई। वहीं यूरोप और चीन में नए सिरे से लॉकडाउन लगाया गया है। यही कारण है कि भारत में लोगों से बेसिक कोरोना नियमों का पालन करने के लिए कहा जा रहा है।
MP Weather : तापमान में उतार-चढ़ाव, कई जिलों में छाए बादल, जानें अपने जिले का हाल
बता दे कि केंद्र सरकार ने 24 मार्च 2020 को पहली बार देश में कोविड-19 की रोकथाम के लिए आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत आदेश और दिशा-निर्देश जारी किए थे, हालांकि दूसरी और तीसरी लहर के दौरान इसमें कई संशोधन किए गए, लेकिन अब आंकड़ों की कमी के बाद इसे हटाया जा रहा है।