चंपई सोरेन होंगे झारखंड के नए मुख्यमंत्री, हेमंत सोरेन ने दिया इस्तीफा, पढ़ें पूरी खबर

हेमंत सोरेन ने झारखंड के सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है। उनके स्थान पर चंपई सोरेन नए मुख्यमंत्री बनेंगे। 41 एमएलए ने उन्हें समर्थन प्रदान किया है।

Manisha Kumari Pandey
Published on -
Jharkhand new cm

Jharkhand New CM: प्रवर्तन निदेशालय (ED) की पूछताछ के बाद हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने बुधवार को झारखंड के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। भूमि घोटाला मामले को लेकर उनकी गिरफ़्तारी की संभावनाएं भी हैं। इसी बीच झारखंड के नए सीएम के रूप में झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के चंपई सोरेन का नाम सामने आया है। 80 में से 41 MLA के समर्थन के साथ चंपई सोरेन (Champai Soren) झारखंड के नए मुख्यमंत्री बनेंगे।

हेमंत सोरेन ने दिया इस्तीफा, ईडी करेगी गिरफ्तार 

ईडी ने भूमि घोटाला मामले को लेकर करीब 7 घंटे हेमंत सोरेन से पूछताछ की। इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किए गए थे। हेमंत सोरेन ईडी की टीम के हिरासत में राज्यपाल राधाकृष्णन को अपना इस्तीफा सौंपने पहुंचे। राज्यपाल ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। राजभवन से निकलते ही ईडी हेमंत सोरेन को गिरफ्तार करेगी।


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है। अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"