MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

CM का मजदूरों-कर्मियों को बड़ा तोहफा, न्यूनतम वेतन में वृद्धि, खाते में आएगी 12616 रुपए तक राशि

Written by:Pooja Khodani
Published:
Last Updated:
CM का मजदूरों-कर्मियों को बड़ा तोहफा, न्यूनतम वेतन में वृद्धि, खाते में आएगी 12616 रुपए तक राशि

demo pic

चंडीगढ़, डेस्क रिपोर्ट। पंजाब में निर्माण मजदूरों के न्यूनतम वेतन में वृद्धि, सीएम भगवंत मान ने दी मंज
दिवाली से पहले पंजाब के सीएम भगवंत मान ने निर्माण श्रमिकों को बड़ा तोहफा दिया है। सीएम ने श्रमिकों को न्यूनतम वेतन में 715 रुपये प्रति माह की बढ़ोतरी के प्रस्ताव को सोमवार को मंजूरी दे दी। सीएम ने यहां पंजाब भवन एवं अन्य निर्माण श्रमिक कल्याण बोर्ड की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह फैसला किया।इस फैसले से श्रमिकों के खाते में 12616 रुपये तक की राशि आएगी।

यह भी पढ़े..UP Weather: चक्रवाती हवाओं का प्रभाव, इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें मौसम विभाग का पूर्वानुमान

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने निर्माण और अकुशल श्रमिकों को दिवाली का तोहफा देते हुए न्यूनतम वेतन में बढ़ोतरी मंजूरी दी है। इसके तहत अकुशल श्रमिकों का न्यूनतम वेतन मौजूदा 9192 रुपये से बढ़ाकर 9907 रुपये कर दिया गया है, जबकि अर्ध कुशल श्रमिकों का न्यूनतम वेतन 9972 रुपये से बढ़ाकर 10687 रुपये कर दिया गया है। वही कुशल श्रमिकों का वेतन भी मौजूदा 9192 रुपये से बढ़ाकर 10687 रुपये कर दिया गया है। इसे 10869 रुपये से बढ़ाकर 11584 रुपये और अत्यधिक कुशल श्रमिकों को 11901 रुपये से बढ़ाकर 12616 रुपये कर दिया गया है।

पंजाब बिल्डिंग एंड अदर कंस्ट्रक्शन वर्कर्स वेलफेयर बोर्ड द्वारा स्मार्ट गवर्नेंस की दिशा में सीएम एक क्लिक पर अपने सभी विवरण प्राप्त करने के लिए श्रमिक और निर्माण श्रमिकों की सुविधा के लिए ‘पंजाब कीर्ति सहायक ऐप’ नाम से एक नया मोबाइल ऐप भी लॉन्च किया। यह ऐप निर्माण श्रमिकों के पंजीकरण में अधिक दक्षता सुनिश्चित करने के साथ-साथ उन्हें बोर्ड द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के तहत लाभ प्रदान करके बोर्ड के कार्य तंत्र में क्रांतिकारी बदलाव लाएगा। निर्माण श्रमिक अब कहीं से भी और कभी भी बोर्ड में पंजीकरण करा सकते हैं।वर्तमान में बोर्ड में 5.30 लाख श्रमिकों का पंजीकरण किया गया है, जिसे बढ़ाकर न्यूनतम 15 लाख करने की आवश्यकता है।

यह भी पढ़े…राज्य के लाखों कर्मचारियों को मिलेगा तोहफा! फिर बढ़ सकता है महंगाई भत्ता, 17 अक्टूबर को कैबिनेट बैठक

सीएम ने आगे कहा कि ऐप द्विभाषी (अंग्रेजी और पंजाबी दोनों में) है, इसलिए पंजाबी निर्माण श्रमिकों को किसी भी भाषा की कमी का सामना नहीं करना पड़ेगा क्योंकि ऐप काफी उपयोगकर्ता के अनुकूल है। उन्होंने कहा कि बोर्ड के साथ खुद को पंजीकृत करने और विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लिए आवेदन करने के अलावा, आवेदक पंजीकरण नवीनीकरण के लिए भी आवेदन कर सकते हैं, अपने आवेदनों की स्थिति को ट्रैक कर सकते हैं और आवश्यक दस्तावेजों में कमियों को भी दूर कर सकते हैं और वह भी काफी तेजी से। भगवंत मान ने कहा कि ऐप को गूगल प्ले/ऐप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।

 

https://twitter.com/PunjabGovtIndia/status/1579486500533960704

 

https://twitter.com/PunjabGovtIndia/status/1579477920980283394