भोपाल। कांग्रेस पार्टी ने अपने 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है। उत्तर प्रदेश के पहले और दूसरे चरण के लिए यह लिस्ट जारी की गई है। इसमें मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ और गुना से सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी शामिल किया गया है।
कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की सूची में राजद नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) का भी नाम है. बता दें कि कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की सूची में यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi), कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi), पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (Manmohan Singh), वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi), ज्योतिरादित्य सिंधिया, राज बब्बर, गुलाम नबी आजाद, अशोक गहलोत, कैप्टन अमरिंदर सिंह, कमलनाथ, शीला दीक्षित, भूपेंद्र सिंह हुड्डा, मीरा कुमार, सचिन पायलट, हरीश रावत, नवजोत सिंह सिद्धू, मोहम्मद अजहरुद्दीन, आरपीएन सिंह, जतिन प्रसाद और राजीव शुक्ला सहित 40 नाम हैं.