लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की 10वीं सूची जारी, एमपी पर मंथन जारी

Published on -
congress-issue-tenth-list-of-candidates-

नई दिल्ली। कांग्रेस ने देर रात दसवीं लिस्ट जारी कर दी। इसमें तीन राज्यों के पांच प्रत्याशियोंं के नामों का ऐलान किया गया है। छत्तीसगढ़ के  दुर्ग से प्रतिमा चंद्रकार, कोरबा से ज्योत्सना महंत के नाम की घोषणा की गई है। वहीं, गोवा के दो और एक दमन दयू के उम्मीदवार का ऐलान किया गया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि एमपी की लिस्ट भी देर रात तक जारी की जा सकती है। 

लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की 10वीं सूची जारी, एमपी पर मंथन जारी


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News