कांग्रेस विधायक ने डिप्टी कलेक्टर को दी जूता मारने की धमकी, ऑडियो वायरल

पूर्व मंत्री

रायपुर, डेस्क रिपोर्ट। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के कांग्रेस विधायक बृहस्पति सिंह (Congress MLA Brihaspati Singh) एक बार फिर चर्चाओं में है।स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव (Health Minister TS Singh Deo) पर आरोप लगाने के बाद अब कांग्रेस विधायक ने डिप्टी करने को जूता मारने की धमकी दी है। इसका ऑडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।हालांकि कांग्रेस विधायक सिंह ने आरोपों से साफ इंकार कर दिया है और विपक्ष के साथ साथ अपनी ही पार्टी के नेताओं पर साजिश का आरोप लगाया है।

MP: पंचायत सचिव-शिक्षक समेत 3 निलंबित, 3 की संविदा समाप्त, तहसीलदार-CEO को नोटिस

दरअसल, सोशल मीडिया पर छत्तीसगढ़ से कांग्रेस विधायक बृहस्पति सिंह की एक ऑडियो क्लिप (Audio Clip Viral) तेजी से वायरल हो रही है। इस वायरल ऑडियो में कांग्रेस विधायक बलरामपुर जिले के रामानुजगंज में बतौर डिप्टी कलेक्टर प्रफुल्ल रजक को जूता मारने की धमकी देते हुए नजर आ रहे है। हालांकि विधायक बृहस्पति सिंह ने इन आरोपों से इंकार किया है और इसे अपने खिलाफ साजिश करार दिया है।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)