नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। दिल्ली में तेजी से बढ़ता कोरोना संक्रमण चुनाव आयोग (Election Commission) तक पहुँच गया है, खबर है कि भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा (Chief Election Commissioner Of India Sushil Chandra) और चुनाव आयुक्त राजीव कुमार (Election Commissioner Rajeev Kumar)भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। खास बात ये है कि संक्रमित होने के बाद भी दोनों अधिकारियों ने अपना काम जारी रखा है वो अपने अधिकारियों से वर्चुअल मीटिंग के जरिये जुड़े हुए हैं।
पश्चिम बंगाल में चल रहे विधानसभा चुनावों के बीच मुख्य चुनाव आयुक्त (Chief Election Commissioner Of India) और चुनाव आयुक्त (Election Commissioner) के संक्रमित आ जाने से खबर के बाद आयोग में थोड़ी चिंता बढ़ गयी है। सभी अधिकारी कोरोना से जरुरी सभी नियमों क पालन कर रहे हैं। गौरतलब है कि अभी बंगाल में 22 , 26 और 29 अप्रैल को तीन चरणों का मतदान बचा है। इसीलिए अधिकारी संक्रमित होने के बाद भी अपने घर से इसपर अपनी नजर बनाये हुए हैं।
ये भी पढ़ें – संक्रमण की रफ्तार तेज पर रिकवरी रेट में तेजी से सुधार, 5 दिन में 32 हज़ार से अधिक हुए स्वस्थ
गौरतलब है कि कुछ दिनों पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोरा के पद छोड़ने के बाद सुशील चंद्रा ने ये पद संभाला है । 13 अप्रैल को पद सँभालने वाले सुशील चंद्रा देश के 24 वे चुनाव आयुक्त बने थे। उन्हें 14 फरवरी 2019 को चुनाव आयुक्त के पद पर नियुक्त किया गया था।